VIDEO: संतकबीर नगर में चौराहे पर सभासद और PRV जवानों के बीच मारपीट

संतकबीर नगर के धर्मसिंहवा थानाक्षेत्र में PRV जवानों के साथ बदतमीजी करने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने कड़ी कारवाई करते हुए स्थानीय सभासद समेत कई लोगों पर मुकदमा दाखिल किया है।

बैठक के दौरान हुआ विवाद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,नगर पंचायत धर्मसिंहवा में बोर्ड बैठक की गई थी। वही बैटक के दौरान 2 गुटों में विवाद हो गया है। जिसके बाद एक गुट ने धर्मसिंहवा चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। तभी सभासद ने चौराहे से निकल रही PRV जवानों की गाड़ी को रोक लिया । जिसके बाद दोनों के बीच में मारपीट हो गई। यह मामला सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, जिला प्रशासन अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कारवाई शुरू कर दी है।

Also Read – PM मोदी ने किया Bharat Mobility Global Expo 2025 का उद्घाटन

पुलिस कारवाई

वहीं, पुलिस द्वारा कारवाई करते हुए शुक्रवार की सुबह स्थानीय सभासद शशि गुप्ता कपूर राय समेत वीरेंद्र पांडेय, रवि प्रकाश राय और धर्मेंद्र पांडे के खिलाफ मुकदमा दाखिल किया है। वही इस मामले में PRV जवानों में शकीन, कन्हैया लाल यादव और रोहितास पांडे के साथ बदसलूकी की गई है। वही पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)