बलिया : जब बीच सड़क आपस में भिड़े कोतवाल और सपा विधायक, अफसरों ने दिए जांच के आदेश

 

यूपी पुलिस और नेताओं के बीच अक्सर तनातनी के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला बलिया जिले का है, जहां समाजवादी पार्टी के विधायक और सदर कोतवाली के बीच तू तू मैं मैं की खबर सामने आ रही है। दरअसल, दोनों के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद विधायक ने कोतवाल पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक (शहर) को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाल पर लगा आरोप

जानकारी के मुताबिक, बलिया जिले के फेफना विधानसभा क्षेत्र के विधायक संग्राम सिंह यादव और बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह के बीच रेलवे स्टेशन के सामने गाड़ी की पार्किंग को लेकर तीखी बहस होने का वीडियो सामने आया है।

समाजवादी पार्टी के विधायक संग्राम सिंह यादव ने बलिया सदर कोतवाल प्रवीण सिंह पर विधायक के बेटे से गाड़ी खड़ी करने को लेकर दुर्व्यवहार करने की बात कही। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि पुलिस ने “देख लेने की धमकी दी और कहा सपा सरकार में नहीं है।”

एएसपी ने दी जानकारी

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव और शहर कोतवाली के प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह के बीच रेलवे स्टेशन के सामने वाहन की पार्किंग को लेकर तीखी बहस होने का वीडियो सामने आया है। इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक (शहर) को सौंपी गई है। जल्द ही मामले में कार्रवाई की जायेगी।

Also read: आगरा: शराब पीकर सिपाही ने जमकर काटा बवाल, लोगों से की मारपीट

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )