बीती शाम बाबा बर्फानी की गुफा के पास कुदरत का कहर देखने को मिला. दरअसल, बम-बम भोले के जयघोष के बीच बादलों की तेज गर्जना हुई, लेकिन किसी को पता नहीं था कि पवित्र गुफा से कुछ दूरी पर बादल फटने से टेंट सिटी में सैलाब आने वाला है. यहां शाम करीब साढ़े पांच अचानक बादल फटने के बाद भारी तबाही देखने को मिली. इस घटना में करीब 16 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा अभी भी कई लोग लापता है. जिनकी तलाश में कई फोर्सेज लगीं हुई हैं. इसके साथ ही भारतीय सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. आइये आपको भी तबाही के मंजर की कुछ तस्वीरें दिखातें हैं.
आईटीबीपी ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, आईटीबीपी की ओर से बताया गया है कि शाम को जब तेज बारिश शुरू हो गई थी, उसके बाद हमने श्रद्धालुओं से अपील की थी कि वो अपने टेंट छोड़कर दूसरी जगहों पर चले जाएं. लेकिन जैसे ही बादल फटा वहां मौजूद श्रद्धालुओं में हाहाकार मच गया. बादल फटने के जो वीडियो सामने आए हैं, वो बहुत ही डरावने हैं.
डरावना वीडियो आया सामने
वीडियो में दिखाई देता है कि अमरनाथ गुफा के पास ही बहुत तेज पानी की धारा फूट गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पवित्र गुफा के बगल से अचानक सैलाब आ गया. इसे देखकर वहां मौजूद श्रद्धालु भी खौफ में आ गए.
हालांकि ये मलबा ऊपरी हिस्से में लगे टेंट के पास नहीं आया, लेकिन बाद में ये मलबा नीचे की ओर आया और इसमें कई टेंट बह गए. पानी के तेज बहाव में बीच में लगे करीब 30-40 टेंट बह गए थे. राहत की बात ये है कि इन टेंटों में कम लोग थे क्योंकि आईटीबीपी की ओर से पहले ही लोगों को वहां से निकाल लिया गया था
#Trending #TrendingNow #WATCH #Cloudburst in Amarnath has caused massive floods.The #AmarnathYatra has temporarily been suspended.Let’s pray for all devotees who are still stranded🤲#BreakingNews NDRF #AmarnathYatris अमरनाथ गुफा Rest In Peace Om Shanti #RescueUnderway #Amarnath pic.twitter.com/l9yXJk2BUD
— Devender Shokeen (@devushokeen76) July 8, 2022
12 सालों में हुए 3 हादसे
लोगों की मानें तो अमरनाथ गुफा के पास पिछले 12 वर्षों में तीन बार अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कभी भी इतनी तबाही नहीं हुई. ऐसा पहली बार हुआ है कि बादल फटने से इतने लोगों की जान चली गई और अब भी कई लापता हैं. अमरनाथ यात्रा में तैनात कुछ अफसरों ने बताया कि सब कुछ सामान्य चल रहा था.एकदम से एक आवाज आई और इतनी तबाही मच गई.
अब तक 16 की मौत
वहीं अगर आंकड़ों की बात करें तो अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. करीब 15,000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान भारतीय सेना ने ले ली है. एनडीआरएफ, आईटीबीपी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.
वहीं घटना से प्रभावित लोगों के रेस्क्यू के लिए भारतीय सेना की ओर से भी छह टीमें लगाई गई हैं. इसके अलावा रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर्स भी लगाए गए हैं.
Along with the people of #Japan, भोलेनाथ is also saddened by the death of #ShinzoAbe,the explosion of Cloud near the अमरनाथ गुफा during #AmarnathYatra is itself #Shocking.In which 40 devotees lost their lives,#BSF is trying to save the lives of devotees by laying down their lives pic.twitter.com/YkeJskwt6U
— हिंदू बालक 🚩🌺🚩🕉️📿 (@imrajchoudhary7) July 9, 2022