मुजफ्फरनगर: पुलिसकर्मियों के लिए बने Covid अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे CM योगी, बोले- तीसरी लहर की पूरी है तैयारी

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी लगातार कोरोना संक्रमण में कमी लाने के लिए कदम उठा रहे हैं। जिसके अंतर्गत वो खुद व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए फील्ड पर उतर गए हैं। सीएम ने पहले ही पुलिस के जवानों को अच्छा इलाज देने के आदेश दिए थे। जिसके अंतर्गत आज सीएम मुजफ्फरनगर जिले में दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों के लिए बनाए गए Covid अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल के निरीक्षण बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने साथ देने की बजाए डर का माहौल बनाया है।


Covid अस्पताल का किया निरीक्षण

जानकारी के मुताबिक, आज मुजफ्फरनगर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों के लिये बने अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ ADG राजीव सभरवाल मेरठ जोन मेरठ, DM शसेल्वा कुमारी जै0 व SSP अभिषेक यादव व अन्य प्रशासनिक/पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पुलिसकर्मियों के लिये बने अस्पताल की सराहना भी की गया। इस दौरान सीएम ने पुलिसकर्मियों के लिये बनायी गयी इम्युनिटी किट का निरीक्षण किया गया। जिसको अब से प्रत्येक पुलिसकर्मी को दिया जायेगा। ताकि वो संक्रमण से खुद का बचाव कर सकें।


अस्पताल के निरीक्षण के बाद सीएम ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट्स थर्ड वेव की बात कर रहे हैं।हमने थर्ड वेव को भी लेकर तैयारी शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन धैर्य रखने की जरुरत है। ताकि आगे आने वाले समय में भी किसी को कोई दिक्कत ना हो। अब साथ मिलकर मुसीबत का सामना करें।


सीएम ने साधा विपक्ष पर निशाना

सीएम योगी ने मुजफ्फगरनगर दौरे के दौरान विपक्ष को आड़े हाथों लिया। सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की शुरूआत में कुछ लोगों ने जनता और स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के बजाये भय का वातावरण पैदा करने की शरारतपूर्ण चेष्टा की और उसका परिणाम है कि अफरातफरी के हालात बने, हर व्यक्ति ऑक्सीजन, रेमडेसिविर के लिये दौड़ पड़ा और अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई। ईश्वर की कृपा और सभी लोगों के सहयोग से स्थिति नियंत्रण में की गयी।


Also Read: UP: अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रूपए देगी योगी सरकार, नदियों में शव प्रवाहित करने से रोकेंगे प्रधान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )