मध्यप्रदेश: CM कमलनाथ के OSD के घर पर इनकम टैक्स की रेड, अब तक तलाशी में 9 करोड़ बरामद

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी के घर पर बीती देर रात आयकर विभाग (Income Tax) ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि देर रात 3 बजे दिल्ली से आई अधिकारियों की टीम उनके इंदौर स्थित आवास पर पहुंची. कक्कड़ पर आय से अध‍िक संपत्त‍ि का मामला बताया जा रहा है.


इस कार्रवाई में सीआरपीएफ फोर्स भी साथ है और उनके विजयनगर स्थित निवास पर कार्रवाई जारी बताई जा रही है. आयकर छापेमारी का पता लोगों को सुबह चला जब इंदौर स्थित उनके आवास पर अधिकारियों की भीड़ नजर आई. साथ ही राजेद्र कुमार मिगलानी के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं. राजेद्र मिगलानी को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया था वो लम्बे समय तक कमलनाथ के साथ रहे फिलहाल मुख्यमंत्री के सलाहकार हैं, उनपर हवाला के जरिए धन लेने का शक है. अब तक लगभग 9 करोड रुपये नगदी बरामद होने की खबर है.



इसके अलावा आयकर विभाग की टीमें इंदौर, भोपाल, गोवा, दिल्ली सहित देशभर में 50 ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। आयकर विभाग ने अमीरा ग्रुप और मोजरबेयर के ठिकानों पर भी छापेमारी की है.


आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की दिल्ली से आयी टीम ने कक्कड़ के यहां विजय नगर स्थित आवास और उनसे संबंधित कुछ अन्य परिसरों पर छापे मारे. ओएसडी प्रवीण कक्‍कड़ के इंदौर स्थित घर पर छापे की कार्रवाई रविवार सुबह 3 बजे से शुरू हुई और अभी तक आयकर विभाग कक्‍कड़ के विजय नगर स्थित आवास में ही है.


सूत्रों ने बताया कि आयकर के छापों के दौरान जब्त दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जा रही है। कक्कड़ राज्य पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी हैं। उन्हें गत दिसंबर में राज्य में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ का ओएसडी नियुक्त किया गया था। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रतलाम के निवर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया जब केंद्र की पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में मंत्री थे, तब कक्कड़ उनके भी ओएसडी रहे थे। कक्कड़ का परिवार हॉस्पिटैलिटी समेत विभिन्न क्षेत्रों के कारोबार से जुड़ा है.


Also Read: Video: लाइव टीवी डिबेट में भड़के कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा, भाजपा प्रवक्ता पर फेंका पानी का गिलास


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )