उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोरखपुर (Gorakhpur) जनपद को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता है। पांच साल में बदलते गोरखपुर को सभी लोगों ने देखा है, यह नया गोरखपुर है। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां खाद कारखाना और एम्स का उद्घाटन किया है। अब जल्द ही यहां मेट्रो भी आने वाली है और रामगढ़ ताल में सी प्लेन भी उतरने वाला है। हमारा संकल्प नए उमंग से गोरखपुर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का है।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर नगर निगम परिसर में निगम के नए सदन भवन के लोकार्पण, सामजिक समरसता के अग्रदूत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण समेत 525 करोड़ रुपये की लागत वाली 262 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कभी उपेक्षित रामगढ़ ताल की निखरी खूबसूरती के सभी लोग साक्षी हैं। अब इस ताल का उपयोग एयरपोर्ट के विकल्प के रूप में भी किया जाएगा यहां सी प्लेन उतारा जाएगा। दिल्ली-लखनऊ आवागमन के लिए सुविधा तो मिलेगी यहां के लोग बनारस की यात्रा सी प्लेन से ही कर सकेंगे। मां गंगा की पावन धारा में डुबकी लगाकर, बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर सी प्लेन से ही वापस गोरखपुर लौट सकेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बस की सवारी की। खास बात ये है कि इस बस को चलाने वाली गोरखपुर की पहली महिला बस ड्राइवर पूजा प्रजापति रहीं। इसके पहले सीएम ने नगर निगम के पास शास्त्री चौक से 15 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम को करीब पांच किलोमीटर तक बस का सफर कराकर पूजा प्रजापति बेहद खुश नज़र आईं। उन्होंने सीएम से कहा कि आपका आशीर्वाद रहा तो एक दिन प्लेन भी उड़ाऊंगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुवार से आप इन इलेक्ट्रिक बसों की यात्रा का आनंद ले सकते हैं। गोरखपुर को कुल 25 ऐसी बसें मिली है जिनमें से 15 का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। विद्युत से चार्ज होने वाली इन बसों से धुंआ न निकलने के कारण प्रदूषण भी नहीं होता है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर खुशी जताई की गोरखपुर में पहली इलेक्ट्रिक बस की चालक गोरखपुर की ही बेटी पूजा प्रजापति है। यह नारी सशक्तिकरण का नायाब उदाहरण है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )