CM योगी ने स्वीकार की ओवैसी की चुनौती, बोले- यूपी के अंदर बीजेपी को नहीं कर सकते चैलेंज

उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि परिणाम 2022 के विधानसभा चुनाव के ट्रेंड को बता रहे हैं। सीएम योगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। यही नहीं, मुख्यमंत्री ने एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की उस चुनौती को भी स्वीकार किया, जिसमें ओवैसी ने कहा है कि 2022 में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी बड़े नेता हैं, वे देश के अंदर प्रचार करते हैं। उन्हें एक समुदाय विशेष का समर्थन प्राप्त है, लेकिन वे यूपी के अंदर बीजेपी को चैलेंज नहीं कर सकते। बीजेपी अपने मुद्दों, मूल्यों के साथ चुनावी मैदान में रहेगी। हम उनके चैलेंज को स्वीकार करते हैं।


मुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि हम नहीं आने देंगे तो बीजेपी इस बात को कहेगी कि पार्टी 2022 में आकर ही रहेगी और बीजेपी की सरकार ही बनेगी। ओवैसी की अपनी पार्टी है और वे अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि हम अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे। सीएम योगी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि बीजेपी 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। केंद्रीय नेतृत्व ने 300 प्लस का लक्ष्य दिया है, जिसे कार्यकर्ता अपनी मेहनत और लगन से हासिल करेंगे।


Also Read: पंचायत चुनाव में लहराया BJP का परचम, जिला पंचायत अध्यक्ष की 75 में से 65 सीटों पर भाजपा और 2 पर सहयोगी दलों की जीत, विपक्ष का पूरी तरह सफाया


इस दौरान सीएम योगी ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आरोपों पर भी पलटवार किया। उन्होंने कि चुनाव में धांधली का आरोप गलत है। जहां उनकी जीत हुई वहां प्रशासन निष्पक्ष था, लेकिन हार पर जिला प्रशासन पर आरोप लगाना गलत है। उन्होंने कहा कि इटावा और बलिया में बीजेपी के सांसद और विधायकों के बावजूद पार्टी को हार मिली, ऐसे में अखिलेश का आरोप निराधार है।


बता दें कि शुक्रवार को उनकी पार्टी के ट्विटर हैंडल से जारी एक वीडियो में ओवैसी ने कहा कि यदि हमारे इरादे मजबूत हुए तो उतर प्रदेश में भाजपा की सरकार नही बनने देंगे। गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने ओमप्रकाश राजभर की भागीदारी मोर्चा के तहत चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वहीं, एआईएमआईएम के यूपी अध्‍यक्ष शौकत अली ने कहा है कि पार्टी 100 मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, जिसके लिए आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )