हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इस्टीमेट मंगाइए, इलाज का सारा खर्च देगी सरकार: योगी

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शारदीय नवरात्र के पहले दिन, शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में आए लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता का भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि जिन जरूरतमंदों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनके इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी। इसके लिए अस्पताल से इलाज का इस्टीमेट तैयार कर उनके कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा गया।

मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन के दौरान करीब 300 लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके प्रार्थना पत्र सौंपे। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

इस दौरान एक महिला की स्वास्थ्य समस्या पर सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज का इस्टीमेट मंगवाया जाए, और सरकार खर्च उठाएगी। मुख्यमंत्री ने आयुष्मान कार्ड के महत्व पर भी जोर दिया और सभी पात्र व्यक्तियों के लिए कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

सीएम ने कहा, “हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए। किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।” उन्होंने जमीन कब्जा या दबंगई की घटनाओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई का भी आश्वासन दिया।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने बच्चों से भी मुलाकात की। उन्होंने उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए चॉकलेट गिफ्ट की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Also Read: गोचर भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाएगी योगी सरकार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )