Home Politics बागपत: CM योगी ने राजकुमार सांगवान के पक्ष में रैली को किया...

बागपत: CM योगी ने राजकुमार सांगवान के पक्ष में रैली को किया संबोधित, कहा- आपको योग्य उम्मीदवार दिया है, जिताकर ही भेजना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और आरएलडी चीफ चौधरी जयंत सिंह (Chaudhary Jayant Singh) शुक्रवार को बागपत जनपद पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने गठबंधन प्रत्याशी राजकुमार सांगवान के पक्ष में रैली को संबोधित करते हुए जनता से कहा कि राजकुमार सांगवान के समर्थन में हर बूथ पर मजबूती के साथ मतदान करना है।

बागपत की धरती से ही महाभारत की नींव रखी गई थी

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत में विजय शंखनाद रैली में पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि उन्हें फिर से बागपत की पावन धरती पर आने का मौका मिला है। यह वह धरती है जहां से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चरण सिंह ने अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। बागपत की धरती से ही महाभारत की नींव रखी गई थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री को देश का सर्वोच्च सम्मान देकर देश के अन्नदाता और प्रदेश के लोगों का सम्मान किया है। पूर्व प्रधानमंत्री को सर्वोच्च सम्मान मिलने पर नमन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौधरी चाण सिंह के आदर्शों को ध्यान में रखकर पार्टी का एजेंडा बनाया और देश व प्रदेश में लागू किया है।

उन्होंने कहा कि बागपत का मतलब यानी चुनाव की गर्मी शुरू हो गई है। आज बागपत प्रगतिशील जनपत है। यह वही बागपत है, जहां से भगवान श्रीकृष्ण ने लीला की थी और यहीं से महाभारत की नींव तैयार हुई थी। आज प्रदेश की 120 चीनी मिलों में से 105 मिल दस दिन में भुगतान कर रही है। विदेशों में देश के लोगों का सम्मान हो रहा है। भाजपा सरकार देश की सीमा के अलावा व्यापारी वर्ग और बेटियां सुरक्षित हैं। आंतकवाद और आजाकता का खात्मा हुआ है। प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिला है।

Also Read: UP: अरविंद राजभर के दंडवत होकर माफी मांगने पर अखिलेश बोले- BJP ने एक व्यक्ति का नहीं, पूरे राजभर समाज का किया अपमान

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी की ‘ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा’ इस बात पर बहुत लोगों को मिर्ची लगी होगी लेकिन, बागपत के लोगों को यह बात पसंद आई है। सीएम योगी ने कहा कि यदि मैं यहां से उम्मीदवार होता तो जितनी वोट आप मुझे देते, उससे ज्यादा वोट देकर राजकुमार सांगवान को जिताना है।

पीएम मोदी ने देश के लिए जो कुछ किया, वह किसी से छिपा नहीं

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए जो कुछ भी किया, वह किसी से छिपा नहीं है। कहा कि बागपत के विधायक या सांसद ने जो भी प्रस्ताव रखा, मैंने उन्हें करने में देरी नहीं की। किसी भी काम में 24 घंटे से अधिक समय नहीं लगा। उन्होंने कहा कि बागपत में एक से बढ़कर एक हाईवे बन रहे हैं। एक-दो नहीं 5-5 हाईवे से बागपत जुड़ा हुआ है। कहा कि भाजपा और लोकदल ने आपके बीच में एक योग्य उम्मीदवार आपके बीच दिया है। उन्हें जिताकर ही भेजना है।

उधर, भाजपा और रालोद गठबंधन प्रत्याशी राजकुमार सांगवान ने भी मंच से सीएम योगी के सामने कहा कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। उन्होंने कहा कि कुछ बातें हम विपक्ष में रहकर नहीं बोल सकते लेकिन, अब साथ आ गए तो बोल सकते हैं। राजकुमार सांगवान ने कहा कि आम का सीजन है। रटौल के आम बहुत फेमस है। आम का सीजन आ रहा है, जितने के बाद आम की दावत का न्यौता मुख्यमंत्री को देना चाहूंगा। हालांकि, ऐसा पहली बार हुआ है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह एक साथ मंच पर रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange