उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में गठित होने वाली बीजेपी की नई सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में मुहर लगेगी। सीएम योगी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य नेताओं का शुक्रवार को दिल्ली से बुलावा आ सकता है।
सीएम सहित कोर कमेटी के सदस्य जा सकते हैं दिल्ली
विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारी बहुमत मिलने के बाद दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं और आरएसएस के बीच यूपी में बीजेपी की नई सरकार के गठन को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। वहीं, बीजेपी नेताओं को दिल्ली से बुलावे का इंतजार है। दिल्ली से इशारा मिलते ही शुक्रवार को सीएम योगी सहित कोर कमेटी के सभी सदस्य दिल्ली रवाना हो सकते हैं।
Also Read: ‘BJP के जीतने पर छोड़ दूंगा देश’ कहने वाले कमाल खान से लोग ले रहे मजे, Twitter पर हो रहे ट्रोल
पार्टी के सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल के नए सदस्यों के नामों पर बीजेपी और आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से ही मुहर लगेगी। इस बार योगी सरकार में उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे या नहीं, इसका फैसला भी दिल्ली में ही होगा।
इन्हें मिल सकती है योगी सरकार में अहम जिम्मेदारी
योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, आगरा ग्रामीण से नवनिर्वाचित विधायक और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को उप मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं, कन्नौज से पूर्व एडीजी असीम अरुण, आगरा ग्रामीण से नवनिर्वाचित विधायक और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व संयुक्त निदेशक और सरोजनी नगर से नवनिर्वाचित विधायक राजेश्वर सिंह को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। वहीं, योगी सरकार के मंत्रिमंडल में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के साथ अपना दल के विधायकों को भी जगह मिलेगी। दोनों सहयोगी दलों से एक से दो मंत्री बनाए जा सकते है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )