अब UP में पुलिसकर्मियों को मिलेगा ‘मोटर साइकिल भत्ता’, CM योगी ने किये कई बड़े ऐलान

आज पुलिस स्मृति दिवस के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पुलिस लाइंस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस स्मृतिका पर पुष्पांजलि के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस को देश का सर्वोत्तम बल बताते हुए उनके लिए कुछ घोषणाएं भी कीं। सीएम ने कर्तव्य के पथ पर अपनी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित भी किया। इस पूरे कार्यक्रम में DGP डीएस चौहान भी मौजूद रहे।

सीएम योगी ने किया ऐलान

जानकारी के मुताबिक, पुलिस स्मृति दिवस में लखनऊ पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार अपराध तथा अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। प्रदेश में शातिर अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसा गया है। इसमें पुलिसकर्मियों की बड़ी भूमिका रही है। इसी के चलते हम भी उनकी मांग को पूरा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस कर्मियों को मोटर साइकिल भत्ता देने की घोषणा की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को प्रति माह 500 रुपए मोटर साइकिल भत्ता मिलेगा।

 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को को ई-पेंशन से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही इन सभी के मेडिकल भत्ते के लिए डीजीपी को अधिकृत किया गया है। पुलिस महानिदेशक पांच लाख रुपया तक मेडिकल भत्ता देने के लिए अब अधिकृत हैं।

DGP ने भी किया संबोधित

इस दौरान डीजीपी डीएस चौहान ने भी पुलिस कर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने पुलिस स्मृति दिवस के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली में लगातार बदलाव हो रहा है। जिससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगा है। यूपी सरकार ने पुलिस ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिस कर्मी को 25 लाख की जगह 50 लाख अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं कोमा में जाने पर असाधारण पेंशन देने का निर्णय लिया है।

Also read: पुलिस स्मृति दिवस: लखनऊ पुलिस लाइन में CM योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )