जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकवादी हमले में शहीद अलीगढ़ जनपद के जवान नेत्रपाल सिंह (Netrapal Singh) के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी है। सीएम योगी ने अलीगढ़ निवासी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीद जवान नेत्रपाल सिंह के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जनपद की एक सड़क का नामकरण जवान के नाम पर करने की भी घोषणा की है। सीएम योगी ने शहीद जवान नेत्रपाल सिंह के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। बता दें कि कश्मीर के गांदरबल में 23 दिसंबर को आतंकी हमले में घायल हुए अलीगढ़ के सपूत नेत्रपाल सिंह मंगलवार को शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर बुधवार को घर पहुंचेगा। 49 वर्षीय नेत्रपाल सिंह सीआरपीएफ की 115वीं बटालियन में सूबेदार के पद पर तैनात थे।
अलीगढ़ के सारसौल बीमा नगर निवासी नेत्रपाल 23 दिसंबर को कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका इलाज सीआरपीएफ के अस्पताल में चल रहा था। सात दिनों से जिंदगी व मौत की जंग लड़ते हुए 29 दिसंबर को वह इस दुनिया को अलविदा कहते हुए शहीद हो गए।
Also Read: UP: सूखाग्रस्त क्षेत्रों में दूर होगी पानी की किल्लत, योगी सरकार शुरू करने जा रही 85 परियोजनाएं
शहीद होने की जानकारी परिजनों को मिली तो मातम पसर गया। परिजनों के मुताबिक सीआरपीएफ अफसरों द्वारा हवाई मार्ग से पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जाएगा। जिसके बाद सड़क मार्ग से अलीगड़ लाएंगे। यहां उनका राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )