उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मुंबई (Mumbai) में हाल ही में एक इमारत ढहने की घटना में मारे गए यूपी के लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
सीएम योगी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि मुंबई के कुर्ला क्षेत्र में इमारत ढहने की घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजन के साथ हैं। हादसे में मारे गए उत्तर प्रदेश के लोगों के परिवार को राज्य सरकार की तरफ से दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार घायलों के समुचित उपचार हेतु महाराष्ट्र सरकार के साथ लगातार संपर्क में है।
मृतकों के अंतिम संस्कार हेतु यदि उनके परिजन शव को उत्तर प्रदेश में अपने घर लाना चाहते हैं तो उसकी समुचित व्यवस्था @UPGovt द्वारा की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 30, 2022
मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार घायलों के समुचित उपचार के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ लगातार संपर्क में है। मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए यदि उनके परिजन शव को उत्तर प्रदेश लाना चाहते हैं, तो उसकी समुचित व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।
Also Read: UP में हर बेघर को घर देने का वादा निभाने जा रही योगी सरकार, मकान बनाने के लिए मिलेगी जमीन
दरअसल, मुंबई के उपनगर कुर्ला की ‘नाइक नगर को-ओपरेटिव सोसायटी’ में बनी तीन मंजिला इमारत सोमवार की देर रात ढह गई थी, जिसकी वजह से 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए थे। मुंबई पुलिस ने इस मामले में कुछ फ्लैट मालिकों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं, बृहन्मुंबई महानगर निगम ने इमारत को रहने के लिहाज से खतरनाक करार दिया था, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगों ने अपने फ्लैट किराए पर दिए थे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )