CM योगी का ऐलान- रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा के साथ मिलेगा गिफ्ट

रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का पर्व इस बार उत्तर प्रदेश की माताओ और बहनों के लिए बेहद खास होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि भाई-बहन के पारस्परिक स्नेह के पावन पर्व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सूबे की माताओं-बहनों को यूपी सड़क परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा के साथ उपहार में राखी और मास्क दिया जाएगा।


बता दें कि रक्षाबंधन से एक दिन पहले 21 अगस्त को मिशन शक्ति 3.0 के शुभारंभ के साथ योगी सरकार महिलाओं-बेटियों को कई बड़े तोहफे देने की तैयारी में है। सबसे ज्यादा तोहफे महिला पुलिसकर्मियों के लिए होंगे। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर सीएम योगी महिला पुलिसकर्मियों को पुरुष सहकर्मियों की तरह ही बीट पुलिस अधिकारी के रूप में तैनाती का उपहार देंगे। यही नहीं, इन महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए सभी जिलों में बालवाड़ी का उपहार भी मिलेगा।


इसके अलावा करीब 1300 थानों में पिंक टॉयलेट निर्माण, नवनिर्मित ग्राम सचिवालयों में ‘मिशन शक्ति हेल्पडेस्क’, महिला पुलिसकर्मियों के खाली पदों पर भर्ती जैसी उपहार मिलने की भी संभावना है। वहीं, मुख्य समारोह और जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, महिला स्वयंसेवी संगठनों को सम्मानित भी किया जाएगा।


Also Read: UP में माफियाओं व अपराधियों पर कहर बन टूटी योगी सरकार, ‘ऑपरेशन नेस्तनाबूत’ के तहत 1848 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त


कार्यक्रम में करीब एक करोड़ महिलाओं-बेटियों की सहभागिता कराने की तैयारी है। जिलों में अयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्रीगणों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति होगी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )