उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड (Uttarakhand) के जनपद पौड़ी पहुंच गए हैं। गुरुवार सुबह उन्होंने देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आगमन किया, जहां उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल ने उनका स्वागत किया।
यमकेश्वर में धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रमों में भाग लेंगे
सीएम योगी हेलिकॉप्टर से पौड़ी जनपद के यमकेश्वर स्थित तल्ला बनास गांव पहुंचे। यहां उन्होंने मां गढ़वासिनी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लिया और स्थानीय लोगों को संबोधित किया। इसके साथ ही ग्रामीणों के सहयोग से रुद्राक्ष के पेड़ों का रोपण किया गया। इसके अतिरिक्त, महा योगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में 100 फीट ऊंचे तिरंगा पार्क का अनावरण किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने व्यापक तैयारियां की हैं।
योगी के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां
जनपद पौड़ी के यमकेश्वर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पौड़ी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। सभी कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के लिए व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया गया है ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
Also Read: Milkipur Exit Poll: बीजेपी का पलड़ा भारी, अखिलेश यादव को कितना होगा नुकसान?
भतीजी के विवाह समारोह में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर में दो दिन रहेंगे, जहां वे पारिवारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। शाम को वे अपनी भतीजी के मेहंदी समारोह में शामिल होंगे, जबकि 7 फरवरी को विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर उनके गांव में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। विवाह समारोह में शामिल होने के बाद योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.