‘बबुआ’ अभी बालिग नहीं हुआ, सपा को कांग्रेस के पास गिरवी रखकर पार्टी का पतन करने पर आमादा है: CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके नेताओं पर तीखे हमले किए। मैनपुरी के करहल में भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव के समर्थन में आयोजित रैली में सीएम ने बिना नाम लिए सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है।’

‘मुलायम सिंह यादव को कष्ट हो रहा होगा’

योगी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को कष्ट हो रहा होगा कि उनका सपूत सपा को कांग्रेस के पास गिरवी रखकर पार्टी का पतन करने पर आमादा है। सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस और सपा का गठबंधन नेताजी के आदर्शों के विरुद्ध है, जिन्होंने हमेशा कांग्रेस का विरोध किया था। योगी ने यह भी कहा कि नेताजी ने कभी भी कांग्रेस के साथ न जाने का संदेश दिया था, लेकिन आज सपा कांग्रेस के साथ जा रही है।

एएमयू में आरक्षण का मुद्दा उठाया

अलीगढ़ के खैर और कानपुर के सीसामऊ में आयोजित सभाओं में सीएम योगी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में आरक्षण का मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल किया कि जब एएमयू भारत के संसाधनों और जनता के टैक्स से चलता है, तो पिछड़ी, अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को वहां आरक्षण क्यों नहीं मिलता? उन्होंने एएमयू में 50 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण की व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया।

Also Read: ‘तुम बंटने-कटने का राग लिखो, हम तारीख का हिसाब लिखेंगे’, यूपी में जारी है पोस्टर सियासत

सपा की नीतियों पर सीधा हमला

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले सपा सरकार ने माफिया और गुंडों को शरण दी थी। उन्होंने कानपुर और रामपुर के विवादित व्यक्तियों का उदाहरण देते हुए कहा कि ये अब जेल में हैं, लेकिन सपा उन्हें निर्दोष मानती है। उन्होंने कहा कि सपा की लाल टोपी काले कारनामों की प्रतीक है।

भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव को करहल से उतारा

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने मुलायम सिंह यादव के दामाद अनुजेश यादव को करहल से उम्मीदवार बनाया है। मुख्यमंत्री ने उनके समर्थन में रैली में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोला और इसे जनता की भावनाओं से खिलवाड़ बताया।

कृष्ण-कन्हैया का सम्मान कराएंगे: योगी

सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर का वादा पूरा किया और अब कृष्ण-कन्हैया का सम्मान करने का संकल्प लिया है। योगी ने जनता से आग्रह किया कि जो लोग कृष्ण-कन्हैया का सम्मान नहीं कर सकते, उन्हें नकार देना चाहिए।

मुख्यमंत्री के इस भाषण ने सपा-कांग्रेस गठजोड़ पर सवाल खड़े कर दिए हैं और आगामी उपचुनावों में भाजपा की रणनीति को और स्पष्ट किया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )