UP: यौन शोषण के आरोपी डिप्टी SP नवनीत नायक पर चला योगी का हंटर, निलंबन के बाद अब सेवा से किया बर्खास्त

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) माफियाओं और अपराधियों के साथ ही अफसरों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई कर रही है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले की युवती के यौन शोषण के मामले में निलंबित प्रतापगढ़ जिले की पट्टी कोतवाली के सीओ नवनीत नायक (CO Navneet Nayak) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्कालीन सीओ नवनीत नायक को सेवा से बर्खास्त (Navneet Nayak Dismissed from service) कर दिया है।

सीओ ने शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से किया इंकार

दरअसल, 2014 बैच के पीपीएस अधिकारी नवनीत नायक प्रतापगढ़ में सीओ पट्टी के पद पर तैनात रहने के दौरान अक्टूबर 2020 में निलंबित कर दिए गए थे। विभागीय जांच में नैतिक अधमता के दोषी पाए गए सीओ नवनीत नायक को अब पुलिस विभाग से बाहर निकाल दिया गया है।

Also Read: मेरठ : ट्रेन के आगे कूद कर दारोगा ने दी जान, जेब में मिली पर्ची से हुई पहचान

पट्‌टी कोतवाली में नवनीत नायक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था। सीओ नवनीत नायक पर मध्य प्रदेश की एक युवती से शरीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से इनकार करने का आरोप है। इसी आरोप की वजह से पिछले दिनों शासन ने नवनीत नायक को निलंबित कर दिया था।

महिला को दी थी झूठे केस में फंसाने की धमकी

जानकारी के अनुसार, पीपीएस अधिकारी नवनीत नायक साल 2019 में प्रतापगढ़ के पर्टी सर्किल के सीओ थे। तब छतरपुर की एक महिला उनसे मिलने आया करती थी। नवनीत नायक भी उससे मिलने प्रतापगढ़ के एक होटल में जाया करते थे। इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए, लेकिन बाद में किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया था। युवती ने नवनीत नायक से शादी की बात की तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी गई।

Also Read : UP: बुलडोजर आता देख दौड़कर थाने पहुंचा गैंगस्टर, बोला- साहब मैं हाजिर हूं, मकान मत गिराइए

जांच में सही पाए गए थे आरोप

इसके बाद पीड़ित महिला ने शासन से सीओ नवनीत नायक की शिकायत की थी, जिसके बाद शासन ने पूर्व एसपी अनुराग आर्य को जांच सौंपी थी। जांच में नवनीत नायक पर लगे आरोप सही पाए गए थे। पीड़िता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीओ को निलंबित कर दिया गया था। तब वह शाहजहांपुर में तैनात थे। इसके बाद जुलाई 2021 में युवती की तहरीर पर आरोपी सीओ के खिलाफ प्रयागराज में मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )