CM योगी का बड़ा ऐलान- बाढ़ से मकान क्षतिग्रस्त होने पर प्रभावित परिवारों के लिए नया बनाएगी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) बाढ़ से घर क्षतिग्रस्त होने पर प्रभावित परिवारों के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के जरिए नया मकान (New House) बनवाएगी। शाहजहांपुर जनपद में सोमवार को बाढ़ प्रभावित मिर्जापुर और कलान क्षेत्र का हवाई दौरा करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यह घोषणा की है।

पीड़ितों की हर संभव मदद करेगी सरकार

इन क्षेत्रों का हवाई दौरान करने के बाद सीएम योगी ने मिर्जापुर के शिवमंगल सिंह डिग्री कॉलेज में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कॉलेज परिसर में आयोजित सभा में कहा कि डबल इंजन की सरकार आपदा के समय आपके साथ खड़ी है। पीड़ितों की हरसंभव मदद की जाएगी।

Also Read: रक्षाबंधन पर माताओं व बहनों को CM योगी का तोहफा, रोडवेज के साथ ही सिटी बसों में निशुल्क होगी यात्रा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अंदर आपदा के समय प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की संवेदना सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हर पीड़ित को राहत सामग्री में दस किलो चावल, आटा, आलू, दाल आदि दे रहे हैं। एंटी स्नेक वैक्सीन भी हर पीएचसी पर उपलब्ध कराए गए हैं। पशुओं के चारे का इंतजाम भी किया गया हैं।

फसल के नुकसान का मिलेगा मुआवजा

इसके साथ ही सीएम योगी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि जनहानि पर तत्काल पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष से राहत राशि प्रदान की जाए। पशु हानि पर भी मुआवजे की राशि दी जाए। उन्होंने बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकान के स्थान पर नया आवास प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना से देने के निर्देश दिए।

Also Read: Neeraj Chopra Gold Medal: नीरज को गोल्ड जीतने पर CM योगी ने दी बधाई, कहा- आपकी उपलब्धि ने पूरे देश की ऊर्जा को दी नई स्फूर्ति

साथ ही सर्पदंश या किसी जंगली जानवर के कारण मानव जनहानि होने पर चार लाख की सहायता राशि दी जाएगी। सीएम ने कहा कि फसल के नुकसान का सर्वे कराकर रिपोर्ट मांगकर मुआवजा दिया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )