महाकुंभ में अब नहीं चलेंगे ‘शाही स्नान’ और ‘पेशवाई’ जैसे उर्दू शब्द, CM योगी ने नए नामों का किया ऐलान

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के दौरान ‘शाही स्नान’ और ‘पेशवाई’ जैसे उर्दू शब्दों को बदलने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन शब्दों को नया नाम देने का ऐलान किया है। अब इन शब्दों के स्थान पर ‘अमृत स्नान’ और ‘नगर प्रवेश’ का प्रयोग किया जाएगा।

यह फैसला अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सदस्य की मांग पर लिया गया, जिन्होंने कहा था कि ‘शाही स्नान’ और ‘पेशवाई’ जैसे शब्द उर्दू भाषा से जुड़े हुए हैं, जिन्हें मुगलों ने प्रचलित किया था। उनका मानना था कि महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के अनुरूप शब्दों का प्रयोग किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस निर्णय के बाद कहा कि यह बदलाव भारतीय संस्कृति और गौरव को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। अब महाकुंभ में श्रद्धालु ‘अमृत स्नान’ और ‘नगर प्रवेश’ जैसे शब्दों के साथ अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन करेंगे।

महाकुंभ 2025 में करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, और प्रशासन इन बदलावों को सुनिश्चित करने के साथ-साथ अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं भी कर रहा है।

Also Read: Mahakumbh 2025: अखाड़ों और कल्पवासियों के लिए राशन की विशेष व्यवस्था, नाममात्र कीमत पर मिलेगा आटा और चावल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )