UP Election: सीएम योगी की दंगाइयों को सख्त चेतवानी- दंगा करोगे तो चलेगा बुल्डोजर

प्रदेश में चुनाव  का माहौल है। जिसके चलते लगातार पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का क्रम जारी है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार विपक्ष पर हमला कर रहे हैं। सोमवार को भी विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी कहा कि भाजपा के अलावा तमाम राजनीतिक दल अभी तक अपने घरों में छिपे रहे। अब चुनाव से ठीक पहले सभी बाहर आ गए हैं। इसके पहले भी सीएम समाजवादी पार्टी पर निशाना साध चुके हैं।

सीएम ने किया संबोधित

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ करीब चार बजे यहां मलियाना स्थित अम्बेडकर पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने भाषण की शुरुआत बाबा औघड़नाथ को याद करते हुए की। इस दौरान उन्होंने 1857 की क्रांति का जिक्र किया और शहीदों को नमन भी किया। मलियाना में सोमवार को जनसभा के दौरान सीएम ने कहा कि 1987 में मलियाना में भयंकर दंगा हुआ था। सपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। उन्होंने दंगों में PAC की भूमिका की तारीफ की। सीएम बोले कि अगर तब PAC नहीं आती तो दंगाई दलित बस्तियों में आग लगा देते।

दंगावादी मांगते हैं वोट

आगे सीएम ने कहा कि सपा और कांग्रेस की सरकार भारत की आन-बान-शान को नुकसान पहुंचाती आई हैं। कैराना में पलायन हुए, दंगे ही दंगे हुए, लेकिन अब चुनाव आने पर दंगावादी बेशर्मी से वोट मांगने आते हैं। आगे लोगों को संबोधित होते सीएम योगी बोले कि यहां कर्फ्यू नहीं, कांवड़ यात्रा निकलती है लेकिन दंगाइयों को एक बात और ध्यान रखनी होगी, दंगा करेंगे तो बुलडोजर भी चलेगा। मैंने कहा था चुनाव 80 बनाम 20 का होगा।

Also Read: UP Election: शलभ मणि त्रिपाठी के पर्चे में प्रस्तावक बनी महिला ई-रिक्शा चालक और दलित सफाईकर्मी, नामांकन बना चर्चा का विषय

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )