सीएम योगी ने ओम बिरला को दी बधाई, कहा- आपके नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी ‘संसद’ की गरिमा

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला (OM Birla) को बधाई दी है. सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि जनप्रिय, मृदुभाषी राजनेता श्री ओम बिरला जी को लगातार दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर हृदयतल से बधाई!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा-पूर्ण विश्वास है कि आपके यशस्वी नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र के मंदिर ‘संसद’ की गरिमा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी. आपके स्वर्णिम कार्यकाल हेतु अनंत मंगलकामनाएं!

गौरतलब है कि ओम बिरला राजस्थान की कोटा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. राजग की तरफ से मंगलवार को उन्हें लोकसभा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन बुधवार को ध्वनिमत से वे अध्यक्ष चुन लिए गए.

Also Read: अखिलेश यादव ने ओम बिरला को दी बधाई, बोले- विपक्ष की तरह ही सत्ता पक्ष पर भी रहे आपका अंकुश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)