Neeraj Chopra Gold Medal: नीरज को गोल्ड जीतने पर CM योगी ने दी बधाई, कहा- आपकी उपलब्धि ने पूरे देश की ऊर्जा को दी नई स्फूर्ति

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। नीरज ने रविवार को इतिहास रचते हुए 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। उनका यह प्रयास इतिहास में दर्ज हो गया क्योंकि वह पहले भारतीय एथलीट बन गए जिसने वर्ल्ड सीनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।

इसी के साथ ही अब वह भारत के एकमात्र ऐसे एथलीट भी बन गए हैं जिसने ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड समेत डायमंड लीग, एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरा देश गर्व के भाव से भर उठा है और इसी बात को सीएम योगी ने भी अपने संदेश में दर्शाया है।

‘पूरे देश की ऊर्जा को मिली नई स्फूर्ति’

ट्विटर पर अपने हैंडल @myogiadityanath से नीरज चोपड़ा (@Neeraj_chopra1) को मेंशन करते हुए सीएम योगी ने बधाई संदेश में लिखाः ‘88.17 मीटर की अभूतपूर्व थ्रो से #WorldAthleticsChampionships में इतिहास रचने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। आप डायमंड लीग ट्रॉफी, वर्ल्ड चैंपियनशिप व ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। आपकी इस उपलब्धि ने पूरे देश की ऊर्जा को एक नई स्फूर्ति प्रदान की है। यह उपलब्धि हर भारतीय के लिए चंद्रमा पर होने जैसा गौरवशाली व प्रेरणादायी क्षण है। जय हिंद!’ गौरतलब है कि नीरज की इस उपलब्धि पर न केवल सीएम योगी बल्कि देश-विदेश से लगातार बधाइयों का तांता लगा हुआ है और हर कोई नीरज के इस प्रयास की जमकर तारीफ कर रहा है।

Also Read: कासगंज: CM योगी ने कहा- बाढ़ पीड़ितों के साथ है सरकार, फसलों के नुकसान का दिया जाएगा मुआवजा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )