मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के नए चयनित सहायक अभियंताओं (Assistant Engineers) को नियुक्ति पत्र वितरित किया। अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कुल 33 अभियंताओं को नियुक्ति पत्र दिया। इनमें सिविल अभियंता और इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल के अभियंता शामिल हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलतापूर्वक स्थान प्राप्त करने और आवास विभाग में चयनित होने पर सभी नव चयनित इंजीनियरों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पारदर्शी तरीके से नए चयनित 46 अभियंताओं में से आज यहां पर 33 को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। शेष की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने कहा कि इन पदों पर विज्ञान से लेकर नियुक्ति की प्रक्रिया तक किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी स्तर पर सिफारिश की आवश्यकता महसूस नहीं हुई होगी। साढ़े चार सालों के दौरान उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में करीब साढ़े चार लाख नौजवान नियुक्ति प्राप्त कर चुके हैं। इन नियुक्तियों में एक पर भी कोई अंगुली नहीं उठा सकता है।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने आज अपने सरकारी आवास से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में नव चयनित सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित भी किया। pic.twitter.com/eaEVb9Gn4s
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 2, 2021
सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने पूरी ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से इन नियुक्तियों को प्रक्रिया अपनाई है। पिछले 15 वर्षों में जितनी नियुक्तियां सरकारी विभागों या निजी क्षेत्र में हुई हैं, उससे कहीं ज्यादा नौकरियां इन साढ़े चार वर्षों में हमारी सरकार ने दी हैं।
Also Read: योगी सरकार का बड़ा फैसला- UP में पहली बार सहकारी समितियों की जमीन पर खोले जाएंगे पेट्रोल पंप
मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीक का उपयोग करके हमारी सरकार ने विकास प्राधिकरणों में कई सालों से लंबित मामलों का निस्तारण 6 महीने के अंदर किया है। जनता ने मुझे इसका फीडबैक दिया कि काम बहुत अच्छा हो रहा है। उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्ष पहले उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 6वें नंबर पर थी। अगर हम साढ़े चार वर्ष में 6वें नंबर से दूसरे नंबर पर आ सकते हैं, तब कोई कारण नहीं अगले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर से एक नंबर पर आ जाए।