बाराबंकी नाव हादसे पर CM योगी ने व्यक्त किया गहरा शोक, युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य के दिए निर्देश

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बाराबंकी में नाव हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल सुमली नदी में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गयी, जिससे से 30 लोगों से डूबने की खबर है. बताया जा रहा है कि डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है, वहीं 7 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.

बताया जा रहा है कि सभी लोग नाव पर सवार होकर दंगल देखने जा रहे थे, इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गयी और बड़ा हादसा हो गया. फिलहाल मौके पर प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. डीएम, एसपी समेत अन्य वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. जानकारी के अनुसार सुमली नदी के उसपार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बैराना मऊ मझारी गांव में मेला और दंगल चल रहा था. लोग इसे देखने जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया.

Also Read: CM योगी का कांग्रेस पर हमला, कहा- संकट के समय भाई-बहन को इटली में नानी याद आती हैं

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )