अलीगढ़ में सपा व पाकिस्तान पर बरसे CM योगी, बोले- कराची या इस्लामाबाद में नहीं, अलीगढ़ में पड़ी थी देश विभाजन की नींव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को खैर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और (Pakistan)पर तीखा हमला बोला। मुख्यमंत्री ने देश के विभाजन की याद दिलाते हुए कहा कि 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना अलीगढ़ में हुई थी, जो बाद में विभाजन का कारण बनी। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम लिए बिना भी निशाना साधा।

समाजवादी पार्टी पर उठाए सवाल

सीएम योगी ने कहा, ‘मुस्लिम लीग की स्थापना कराची, इस्लामाबाद या ढाका में नहीं हुई, बल्कि अलीगढ़ में हुई थी। यह खतरनाक मंशा उस समय भी समाज को बांटने का काम कर रही थी, और आज वही काम समाजवादी पार्टी कर रही है। 1947 के विभाजन में लाखों निर्दोष लोगों की जान गई।’

अयोध्या के लिए 500 साल का इंतजार क्यों?

मुख्यमंत्री ने जनसभा में सवाल उठाया कि अयोध्या, मथुरा और काशी जैसे पवित्र स्थलों पर हिंदुओं को अपमान क्यों सहना पड़ा? उन्होंने खुद ही इसका जवाब देते हुए कहा, ‘तब हम बंटे हुए थे। अब हमें बंटना नहीं है।’

डिफेंस कॉरिडोर से कांपेगा पाकिस्तान

खैर में मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय और डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘यहां बनी तोप जब सीमा पर दुश्मन की ओर मुंह करके गरजेगी, तो पाकिस्तान की रूह कांप जाएगी।’

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

प्रयागराज के फूलपुर में मुख्यमंत्री योगी ने प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘हम युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। सपा को विकास, युवाओं और किसानों की कोई परवाह नहीं है। हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त बनाया और माफियाओं का खात्मा किया।’

Also Read: प्रयागराज में सीएम योगी का प्रहार: कहा- ‘कर्फ्यू न दंगा, यूपी में सब चंगा’, फिर दोहराया- ‘बंटोगे तो कटोगे’

उन्होंने सपा शासनकाल के दौरान हुई हिंसाओं और अपराधों का भी जिक्र किया। जया पाल और पूजा पाल के अत्याचार और भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा, ‘इन सब के पीछे सपा के माफिया थे।’

सीसामऊ में रोड शो: ‘बंटेंगे तो कटेंगे’

कानपुर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी ने पार्टी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में रोड शो किया। ‘बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’ जैसे नारों के साथ योगी ने 20 नवंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा, ‘हम फतवा और फरमान से नहीं, बाबा साहब के संविधान से देश चलाएंगे।’ सीएम योगी ने समाज को एकजुट रहने का संदेश देते हुए कहा, ‘सुरक्षित और विकासशील भविष्य के लिए एकता बनाए रखना जरूरी है।’

सीएम योगी के अलीगढ़ दौरे ने सपा और मुस्लिम लीग पर निशाना साधते हुए प्रदेश में भाजपा के चुनावी अभियान को तेज कर दिया है। उन्होंने समाज को एकजुट रहने और माफियाओं पर सख्ती के साथ विकास के एजेंडे पर जोर दिया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )