उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) से हुए नुकसान को देखते हुए संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें।
प्रभावितों को तत्काल प्रदान की जाए अनुमन्य वित्तीय सहायता
मुख्यमंत्री ने आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए।
Also Read: CM योगी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा- BJP कर रही देश का विकास
बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में कल रात से ही भारी बारिश हो रही है। उधर, रामनगरी अयोध्या में बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, सीतापुर जिले में कच्ची दीवार ढहने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )