उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार यानी आज सोनभद्र (Sonbhadra) पहुंचे। यहां उन्होंने जनपदवासियों को 414 करोड़ लागत की 217 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान डायट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सोनभद्र जिले को विकास के पैमाने पर नंबर वन बनाने की बात कही। साथ ही विपक्ष को भी आड़े हाथ लिया।
विपक्ष को रास नहीं आ रहा विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनभद्र जिले को सोनांचल के तौर पर विकसित करना है। सोनभद्र को यूपी का नंबर वन जिला बनाने के लिए सरकार काम कर रही है। यह बात विपक्ष को रास नहीं आ रहा है। नकारात्मक राजनीति होने वाले विकास की संभावनाओं पर बाधा पैदा कर रहा है। विपक्ष विकास में व्यवधान डाल रहा है।
जनपद सोनभद्र में ₹414 करोड़ लागत की 217 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में…
https://t.co/h43ipYShsE— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 16, 2023
Also Read: जेल सुधार की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम, उत्तर प्रदेश में खुलेगी ‘ओपन जेल’
इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा में मौजूद लोगों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। इससे पहले उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में विगत 09 वर्षों में पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा के अक्षय प्राकृतिक स्रोतों के सदुपयोग के द्वारा देश का सतत विकास सुनिश्चित हुआ है।
जानकारी के अनुसार, करीब डेढ़ साल बाद सीएम योगी कि जिला मुख्यालय पर जनसभा हुई है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्टांप पंजीयन व न्यायालय शुल्क विभाग के मंत्री रवींद्र जायसवाल और समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड ने सीएम का स्वागत किया।
Also Read: UP को फार्मा का हब बनाने की तैयारी, नई फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री पॉलिसी ला रही योगी सरकार
बता दें कि सीएम योगी ने आईटीआई राबर्ट्सगंज व दुद्धी में आधुनिक कार्यशाला व प्रशिक्षण कक्ष, राजकीय हाईस्कूल खरहरा, कुसुम्हा, मऊकला, मारकुंडी घाटी, सुकृत, डायट परिसर में बाउंड्रीवाल व सुंदरीकरण, शिवद्वार मंदिर के पर्यटन स्थल के लिहाज से विकास कार्य, राजकीय प्रक्षेत्र ओबराडीह में हाईटेक वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई, लोढ़ी में सोन ईको प्वाइंट पर सुंदरीकरण जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास किया है।
वहीं, राजकीय महाविद्यालय बभनी, हाथीनाला, बभनी, पिपरी, मांची, शाहगंज, करमा, घोरावल व महिला थाने में बैरक व विवेचना कक्ष, घोरावल में हाईटेक वेजिटबेल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई, बसुहारी पंप नहर परियोजना, 70 कंपोजिट विद्यालय में टैब लैब, पर्यटन विभाग के वे फाइंडिंग एवं ट्रैफिक साल्यूशन का लोकार्पण किया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )