कानपुर को 725 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा, CM योगी ने सपा पर साधा निशाना, बोले- इनकी टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गुरुवार को कानपुर (Kanpur) पहुंचे। यहां जीआईसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 725 करोड़ की 442 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने कानपुर की बंद लाल इमली कपड़ा मिल को फिर से शुरू करने का ऐलान किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हम 60 हजार से ज्यादा नौजवानों की पुलिस भर्ती करवा रहे हैं। इसमें 20 प्रतिशत बेटियां होगीं। ये बेटियां समाजवादी पार्टी के गुंडों का इलाज करेंगी।

समाजवादी पार्टी पर जमकर साधा निशाना

सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विकास के मॉडल के लिए पूरे यूपी की तारीफ होती है लेकिन आपने 2017 से पहले सरकार को देखा है। उससे पहले प्रदेश पहचान के लिए मोहताज था। गुंडागर्दी थी। बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। प्रदेश के अंदर कोई आना नहीं चाहता था। जो नौजवान बाहर जाता था, उसकी पहचान का संकट था। इस पीड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा। साढ़े सात वर्ष में प्रदेश कोई लंबी दूरी तय कर ले। आज सुशासन का क्या मॉडल होता है, आज उत्तर प्रदेश तय करता है।

सीएम योगी ने कहा कि जिस सपा विधायक क़ो जेल भेजा गया, उसने ही इस सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में उस दिन दंगा कराया, जिस दिन राष्ट्रपति शहर में थे। इसीलिए इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। यही नहीं, अयोध्या कांड का जिक्र कर मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की पहचान है नवाब ब्रांड। इनकी टोपी लाल है, लेकिन कारनामे काले हैं। मैं इसलिए यहां आया हूं कि सीसामऊ को सीसामऊ बना रहने दें। युवाओं को टैबलेट इसलिए थमाया, ताकि वह सशक्त बन सकें। जो युवाओं के साथ खिलवाड़ करेगा, उनकी जमीनें जब्त करने का काम सरकार कर रही है।

Also Read: मेरठ: सिदरा ने इस्लाम छोड़ अपनाया सनातन धर्म, हिंदू युवक से रचाई शादी, वीडियो जारी कर मांगी सुरक्षा

लाल इमली का किया जाएगा पुर्नरुत्थान

सीएम योगी ने कहा कि कानपुर की लाल इमली के बंद होने कारण कांग्रेस है। यह कांग्रेस की बेइमानी और भ्रष्टाचार का एक इमारत बन चुका है। जहां यहां के नौजवानों को रोजगार मिलना चाहिए, लेकिन यह भ्रष्टाचार की इमारत बन चुकी है। मुख्यमंत्री ने एलान किया कि बडे़ पैकेट के साथ लाल इमली का पुर्नरुत्थान किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )