यूपी की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए सीएम योगी आदित्नेयनाथ (CM Yogi Adityanath) अब कड़ा रुख अपना लिया है. जिसके चलते समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा है कि पुलिस कांस्टेबल के हाथ में मोबाइल की बजाए डंडा होना चाहिए, अगर डंडे की जगह वो मोबाइल पकड़े हैं तो सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने समीक्षा बैठक में उन्होंने पुलिस के पेंच कसे. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बाजारों में त्यौहार के मौके पर लूटपाट और छीना-झपटी की घटनाएं न होने पाएं.
सोशल मीडिया में व्यस्त रहते हैं सिपाही
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने त्योहारों के चलते ली गयी समीक्षा बैठक में कहा कि पुलिस कांस्टेबल के हाथ में मोबाइल की बजाए डंडा होना चाहिए. अक्सर ये पाया जाता है कि ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल मोबाइल पर सोशल मीडिया में व्यस्त रहता है.
मुख्यमंत्री ने साफ़ तौर पर अफसरों से ये कहा है कि हर कांस्टेबल के हाथ में डंडा अनिवार्य रूप से होना चाहिए, अगर ऐसा नहीं है तो कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. इसी के साथ कानून व्यवस्था भी कड़ी होनी चाहिए. डायल 100 की गाड़ियां लगातार संवेदनशील क्षेत्र में भ्रमण करनी चाहिए.
Also Read :यूपी: नहीं जा रही है 25 हजार होमगार्डों की नौकरी, उड़ी अफवाह
बखूबी निभानी चाहिए ड्यूटी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस मीटिंग के दौरान अफसरों को दशहरा और नवरात्री सकुशल सम्पन्न कराने की बधाई भी दी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि त्यौहार हमारे कार्यकुशलता और क्षमता को दिखाते हैं. इसलिए सभी को अपनी ड्यूटी बखूबी निभानी चाहिए.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )