उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के काबू होने के बाद हालात हर दिन सुधरते जा रहे हैं। इसी के चलते अब सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश भर में राजस्व न्यायालयों की गतिविधियों को पुनः प्रारंभ की जाए। इसी प्रकार, थाना दिवस और तहसील दिवस के आयोजन की अनुमति भी दे दी गई है। पर सीएम ने खास तौर पर ये कहा है कि सभी जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए विशेष ध्यान देना है। लापरवाही कहीं भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम ने कहा ये
जानकारी के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर अब खत्म होने की कगार पर है। इसके मद्देनजर सीएम योगी ने प्रदेश में तहसील दिवस को फिर से शुरू करने का आदेश दिया है।।साथ ही, सीएम के निर्देशानुसार कोविड की दूसरी लहर के दौरान बंद किए गए जनहित के शासकीय कार्यों को कोविड गाइडलाइन के अनुरूप फिर से शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही थाना दिवस और तहसील दिवस के आयोजन की अनुमति भी दी जाए। वहीं प्रत्येक दशा में, प्रत्येक स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।
इस बैठक में सीएम ने लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन को प्रोत्साहित किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर निःशुल्क पंजीयन की सुविधा मुहैया कराई गई है। जिनका टीकाकरण होना है, केवल उन्हीं को केंद्र तक बुलाया जाए। टीकाकरण के लिए टाइम स्लॉट जारी कर, उसी के अनुरूप वैक्सीनेशन किया जाए। प्रशिक्षित वैक्सीनेटर के द्वारा ही टीका लगाया जाना सुनिश्चित कराएं।
प्रदेश में हार रहा कोराेना
बता दें कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति हर दिन के साथ बेहतर होती जा रही है। यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारक बन सकती है। विगत 24 घंटों में 02 लाख 44 हजार 203 कोविड टेस्ट किये गए। इसी अवधि में संक्रमण के 112 नए केस की पुष्टि हुई, जबकि 204 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज भी हुए। वर्तमान में कुल 2,461 एक्टिव केस हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )