Home Government जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए योगी सरकार गंभीर, CM ने पुलिसकर्मियों...

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए योगी सरकार गंभीर, CM ने पुलिसकर्मियों को दिए खास निर्देश

आगामी समय में उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते शासन और प्रशासन को सख्त रहने के आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए खास तौर पर यूपी पुलिस को सतर्क रहने के आदेश जारी किए हैं। क्योंकि जिला पंचायत के चुनावों में अराजक तत्व काफी एक्टिव हो जाते हैं, जिससे कई जगह चुनाव प्रभावित हो जाते हैं। इसी के चलते अब मुख्यमंत्री ने यूपी पुलिस के अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं।


सीएम ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन जुलाई को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पुलिस को सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनावों को देखते हुए सभी जिलों में पुलिस बल अलर्ट मोड में रहे। गड़बड़ी करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी सख्ती की जाए। इसी के साथ चुनावों के दौरान किसी तरह की कोई लापरवाही न हो इस बात की जिम्मेदारी भी पुलिसकर्मियों पर ही है।


हाईकोर्ट ने भी दिए आदेश

इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीन जुलाई को होने वाले प्रयागराज जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के मतदान व मतगणना की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज मिश्र एवं न्यायमूर्ति दिनेश पाठक की खंडपीठ ने सपा प्रत्याशी मालती यादव की याचिका निस्तारित करते हुए दिया है। सपा प्रत्याशी मालती यादव ने मतदान व मतगणना की वीडियोग्राफी कराने की मांग में याचिका दाखिल की थी।


उनके अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार पांडेय का कहना था कि मतदान के दौरान गड़बड़ी की जा सकती है इसलिए वीडियोग्राफी कराई जाए। जबकि राज्य निर्वाचन आयोग के अधिवक्ता तरुण अग्रवाल का कहना था कि सरकार ने पहले ही इसके लिए शासनादेश जारी किया है। यह याचिका व्यर्थ में दाखिल की गई है। उन्होंने कहा कि मतदान व मतगणना की वीडियोग्राफी की जाएगी। इस पर कोर्ट ने इसी आदेश के साथ याचिका निस्तारित कर दी।


Also Read: बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये योगी सरकार का बड़ा फैसला, UP के सभी विकासखंडों में जुलाई में खुलेंगे 5000 नए सब हेल्थ सेंटर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


Secured By miniOrange