यूपी में एक बार फिर से कोरोना पैर पसारने लगा है. खासकर की NCR के जिलों में वायरस से संक्रमित कई लोग मिल रहे हैं. वायरस के ज्यादा फैलने से पहले ही योगी सरकार ने इसे रोकने की कवायद शुरू कर दी है. इसी के क्रम में अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यानि बुधवार को कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के साथ बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. उन्होंने मास्क लगाने के साथ स्कूलों में बच्चों और लोगों को कोविड प्रोटोकाल के लिए जागरुक करने के निर्देश दिए.
कोविड प्रोटोकॉल को सही से लागू किया जाए
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 24 घंटों में 1.13 लाख कोरोना टेस्ट किए गए, इसी अवधि में 170 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 110 रोगी उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 103 और गाजियाबाद में 33 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. यहां तक की लखनऊ में भी मामले तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. इसी के चलते अब सीएम योगी ने कहा है कि, एनसीआर के जिलों तथा लखनऊ में सभी के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया जाने की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए.
बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर हमें सतर्क रहना होगा।
स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल के बारे में बच्चों को जागरूक किया जाए।
पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 20, 2022
बच्चों को किया जाए जागरूक
इसके साथ ही लोगों को कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन के लिए जागरूक किया जाए. बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर हमें सतर्क रहना होगा. इसी के साथ स्कूलों में कोविड प्रोटोकाल का बारे में बच्चों को जागरूक किया जाए. एनसीआर के जनपदों (गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत) तथा लखनऊ जनपद में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाए. पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए. ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके.
NCR के जिलों (गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत) तथा जनपद लखनऊ में सभी के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया जाने की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए जागरूक किया जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/8aBqlAdN4O
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 20, 2022
















































