उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि अत्यधिक ठंड और शीतलहर के कारण भोजन, कपड़े, आश्रय और मेडिकल सुविधा के अभाव में किसी की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। सीएम योगी के निर्देश के बाद राजस्व विभाग ने इसके लिए फंड भी जारी कर दिया है।
राजस्व विभाग ने जारी किया 19.25 करोड का फंड
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद राजस्व विभाग ने फुटपाथ पर रहने वाले, असहाय और निराश्रित लोगों को कंबल उपलब्ध कराने के लिए 19.25 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
Also Read : योगी सरकार का ‘बड़े दिल वाला मंत्री’, 5000 बीजेपी कार्यकर्ताओं को मल्टिप्लेक्स में दिखाई फिल्म ‘बधाई हो’
वहीं, प्रमुख सचिव राजस्व सुरेश चंद्रा ने निराश्रित व असहाय लोगों को कंबल उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक तहसील को पांच लाख रुपये और ठंड में अलाव के लिए 50 हजार रुपये उपलब्ध कराए हैं।
Also Read : अमर सिंह का बड़ा हमला, बोले- अखिलेश ने हमें घर बुलाया, बिरयानी खिलाई और फिर उसी में मूत दिया
इसके साथ ही जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि एक दिसंबर तक निराश्रित व असहाय लोगों को चिह्नित कर लें और 15 दिसंबर तक कैंप लगाकर कंबल का वितरण कराया जाए।
Also Read : अमेठी में लगे ‘गुजराती स्मृति ईरानी वापस जाओ’ के पोस्टर्स
एक कंबल पर 500 रुपए का खर्च
प्रदेश सरकार ने एक कंबल की कीमत 500 रूपए तय की है। वहीं, फ्री कंबल पाने वालों की जानकारी जिला स्तर पर रखी जाएगी। साथ ही मंडलायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वो अपने अधीनस्थ जिलों में खरीदे गए कंबलों की क्वालिटी और रेट पर नजर रखें। यह भी निर्देशित किया गया है कि बिना उचित कारण के इनकी कीमत में अधिक अंतर नहीं होना चाहिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )