एक्शन मोड में CM योगी: महिला सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाने का UP पुलिस को आदेश, फिर से एक्टिव हुआ एंटी रोमियो स्क्वॉड

उत्तर प्रदेश का दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने नवरात्रों के बीच महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी बैठक की है। सीएम योगी ने आला अफसरों को नवरात्रों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही पुलिस अफसरों को सभी स्कूल और कॉलेजों के बाहर एंटी रोमिया स्क्वॉड (Anti Romeo Squad) को एक्टिव करने का आदेश दिया है।

पुलिस को फुट पेट्रोलिंग करने के आदेश

दरअसल, कल यानी शनिवार से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इस बीच सीएम योगी ने कहा है कि नवरात्र के पहले दिन से ही पुलिस विभाग की तरफ से महिला सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जाए। बेटियों की सुरक्षा को लेकर सभी स्कूलों और कॉलेजों के बार एंटी रोमियो स्क्वॉड को एक्टिव किया जाए। साथ ही शाम के वक्त पुलिस की एक टीम बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में जाकर फुट पेट्रोलिंग भी करे। ये भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी आम जन को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

Also Read: UP में संचारी रोग नियंत्रण के लिए हर दरवाजे पर दस्‍तक देगी टीम, 2 अप्रैल से शुरू हो रहे अभियान की सिद्धार्थनगर से होगी शुरूआत

इसके अलावा सीएम योगी ने प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से होने वाले हादसों पर रोक लगाने के लिए विशेषज्ञों से बातचीत करने को कहा। उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली से प्रभावित क्षेत्रों में ऐसी मशीन को लगाने का कार्य करें, जिससे बिजली गिरने का पूर्वानुमान लगाया जा सके, जिससे प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से किसी की मौत न हो।

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सीएम योगी ने गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को भ्रष्टाचार और जनता से जुड़े मामलों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। हाल ही में यहां पेट्रोल पम्प के मालिक से 25 लाख की लूट हुई थी, इसके अलावा वह कामकाज को लेकर भी लापरवाह थे।

Also Read: UP में 100 दिनों के भीतर होंगी 10 हजार से ज्यादा सरकारी भर्तियां, जानिए क्या है योगी सरकार का प्लान

प्रदेश में करप्शन को लेकर योगी सरकार बेहद सख्त है। शुक्रवार को ही कन्नौज जनपद में रिश्वत लेने के मामले में चौकी प्रभारी पर एक्शन लिया गया है। वहीं, एक दारोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनके द्वारा नोट गिनने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसका संज्ञान लेते हुए एसपी ने यह कार्रवाई की।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )