कांग्रेस, सपा-बसपा का अली में भरोसा तो हमारा बजरंगबली में: सीएम योगी

मेरठ में मंगलवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा-बसपा को अली तो हमें बजरंगबली पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि मायावती ने रैली में कहा कि वह सिर्फ मुस्लिम वोटरों का वोट चाहती हैं. हरा वायरस देश को डस रहा है. देश की सुरक्षा विरोधियों का मुद्दा नहीं है.


यूपी सीएम ने कहा कि दलित-मुस्लिम एकता संभव नहीं है, क्योंकि विभाजन के वक्त दलित नेताओं के साथ पाकिस्तान में किस तरह का बर्ताव हुआ, ये दुनिया ने देखा है. उन्होंने कहा कि भारत में बाबा साहेब अंबेडकर बड़े दलित नेता हुए, लेकिन योगेश मंडल बंटवारे के वक्त पाकिस्तान चले गए थे.


योगी आदित्यनाथ बोले कि जब योगेश मंडल ने पाकिस्तान में दलितों पर अत्याचार देखा तो वह वापस भारत आ गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन ने मुस्लिम वोटरों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की है, इसलिए बचे हुए समाज को सोचना चाहिए कि उन्हें किसके लिए वोट करना है.


मुख्यमंत्री ने कहा, “देश के विरोधियों को साथ लेकर कांग्रेस सत्ता में वापसी करना चाहती है. जब केरल में वायनाड सीट से नामांकन भरने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे तो उनके रोड शो में भारत के विभाजनकरी शक्ति मुस्लिम लीग का झंडा लहरा रहा था. सपा, बसपा और रालोद का कहना है कि उन्हें हिंदू वोट नहीं चाहिए. वे हरे वायरस की चपेट में हैं. कांग्रेस, सपा व बसपा को अली पर विश्वास है तो हमें बजरंगबली पर विश्वास है.”


मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने विकास के लिए मत और मजहब नहीं देखा और सबका विकास किया. हमने सुरक्षा के मोर्चे पर किसी से समझौता नहीं किया. हमारे लिए जनता की सुरक्षा ही सबसे ऊपर है हमारी सरकार आई तो पूरे प्रदेश में एक भी दंगे नहीं हुए. पुलिस अब सख्ती से अपराधियों के साथ पेश होती है. पहले की सरकारों में कोई महीना ऐसा नहीं होता था जब दंगा नहीं होता था. कोई पर्व त्योहार नहीं मनता था. दंगाइयों को सत्ता का संरक्षण मिलता था. दंगाइयों को वोट बैंक बनाया गया था.”


Also Read: सर्वे: यूपी में नहीं चलेगा महागठबंधन का जादू, इतनी सीटे पाएगी BJP


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )