उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को प्रयागराज (Prayagraj) के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के सहसों में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए चुनाव प्रचार किया। अपने संबोधन में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के लिए चुनाव सेवा का मिशन है, जबकि सपा और बसपा के लिए यह व्यवसाय और भ्रष्टाचार का माध्यम है। उन्होंने कहा कि इन दलों के काले कारनामे, जनता का शोषण, कर्फ्यू, दंगा, लूट और भ्रष्टाचार की राजनीति को जनता ने नकार दिया है। इसलिए, इस चुनाव में इनकी जमानत जब्त कराना जरूरी है।
‘बंटोगे तो कटोगे’ का संदेश दोहराया
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी समाज को बांटने की राजनीति कर रही है। जो समाज को बांटता है, वह देश का दुश्मन है। अयोध्या, काशी, और मथुरा का अपमान केवल बंटने की राजनीति के कारण हुआ। हमें बांटना नहीं है, क्योंकि ‘बंटोगे तो कटोगे।’
जनपद प्रयागराज के फूलपुर विधान सभा क्षेत्र में भाजपा की प्रचण्ड विजय सुनिश्चित है…
यहां की सुशासनप्रिय जनता के मध्य… https://t.co/Ts0IeLYeGV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2024
युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होगा
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘सुचिता पूर्ण परीक्षा और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया हमारी प्राथमिकता है, जबकि सपा को यह सब रास नहीं आता। उनकी राजनीति अपराध, माफिया और अराजक तत्वों पर आधारित है।’
सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के
सीएम योगी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना, मुफ्त बिजली कनेक्शन, मुफ्त गैस सिलेंडर, मुफ्त खाद्यान्न, विधवा और वृद्ध पेंशन, शौचालय, और बिजली बिल माफी जैसी योजनाओं का लाभ जनता को बिना किसी भेदभाव के दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘सपा शासन में हर दिन कोई न कोई घोटाला होता था, जबकि भाजपा ने साढ़े सात साल में हर वर्ग तक विकास की रोशनी पहुंचाई है।’
Also Read: हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: योगी
गंगा एक्सप्रेसवे का जिक्र
मुख्यमंत्री ने गंगा एक्सप्रेसवे की चर्चा करते हुए कहा, ‘यह हाईवे पूर्वी उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से जोड़ने वाला एक बड़ा प्रोजेक्ट है। इसके माध्यम से प्रयागराज से मेरठ केवल 5-6 घंटे में पहुंचा जा सकेगा और मेरठ से दिल्ली का सफर भी आसान हो जाएगा।’
भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और बसपा का शासनकाल भ्रष्टाचार और घोटालों का प्रतीक रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा को मजबूत बनाकर राज्य में विकास की गति को बनाए रखें और “भ्रष्टाचार व अपराध की राजनीति” करने वालों को सबक सिखाएं। मुख्यमंत्री ने भाजपा के विकास और सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाने का वादा करते हुए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को आड़े हाथों लिया और जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )