उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार यानी आज ऑटोमेटिक ड्राइवंग टेस्टिंग ट्रैक और बस स्टैंड का उद्घाटन किया है। इसके साथ ही उन्होंने 150 नई बीएस-6 डीजल बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हर जनपद के लिए 2 बसें आवंटित की जाएंगी। इस मौके पर सीएम योगी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को परिवहन के विकास कार्य समर्पित किए है।
48 घंटों के लिए बहन-बेटियों को मुफ्त सफर
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि जब 150 नई बसें शुरु करने का प्रस्ताव मेरे पास आया तो मैंने कहा कि रक्षाबंधन के दिन से इन बसों के संचालन के लिए कोई अच्छा दिन नहीं हो सकता है। इसलिए मैंने सभी जिलों को दो दो बसें देने की घोषणा की और कहा कि आज रात 12 बजे से अगले 48 घंटों के लिए प्रदेश की सभी बहनें और बेटियां मुफ्त में बसों में सफर करेंगी।
'आजादी का अमृत महोत्सव' की शृंखला में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित परिवहन के विकास कार्य… https://t.co/iJychqPI23
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 10, 2022
उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन के एक दिन पूर्व परिवहन निगम की ओर से 150 बीएस 6 बसों का संचालन शुरु किया गया है। यूपी के सभी 75 जिलों को पहले चरण में दो-दो बसें आवंटित की गई हैं। आज इसका शुभारंभ किया जा रहा है। प्रदेश के अंदर परिवहन निगम की ओर से झांसी, बरेली, अलीगढ़ के ड्राइविंग ट्रेनिंग एक टेस्टिंग इंस्टीट्यूट, सारथी हाल फिरोजाबाद के साथ सात बस स्टेंडो का लोकापर्ण और दो बस स्टेंडो का शिलान्यास आज हो रहा है।
परिवहन विभाग को प्रोफेशल तरीक से बढ़ाने की थी जरूरत
मुख्यमंत्री ने कहा जब कोई कामन मैन घर से बाहर निकलता है और उसे कहीं जाना होता है तो सबसे पहले उसका वास्ता परिवहन निगम की बस से होता है और फिर वह उन साधनों का उपयोग करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच पाता है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को प्रोफेशल तरीके से आगे बढ़ाने की आवश्यकता थी जो समय के अनुरुप नहीं हो पाया।
Also Read: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब सितंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन, 15 करोड़ लोगों को फायदा
सीएम योगी ने कहा 2019 में जब प्रयागराज कुंभ था तो उस दौरान श्रद्धालुजनों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण और परिवहन निगम के माध्यम से बसों को खरीदा था। सभी बसों के बेड़े को बाद में परिवहन निगम को ही सौंप दिया गया था और उसका परिणाम था कि 2019 में जो बसें हमे मिली थीं उन्होंने प्रदेश के अंदर सदी की सबसे बड़ी महामारी के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )