CM योगी ने दिया संकेत, अब आजमगढ़ का नाम होगा आर्यमगढ़, कहा- इसे आतंकगढ़ मत बनने दीजिएगा

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) के पहले कार्यकाल में इलाहाबाद और फैजाबाद जनपद का नाम बदलने के बाद अब अगला नंबर आजमगढ़ (Azamgarh) जिले का है। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में आजमगढ़ जिले का नाम बदलकर आर्यमगढ़ (Aryamgarh) किया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को इसके संकेत भी दे दिये हैं। रविवार को सीएम योगी ने आजमगढ़ में 2 जनसभाओं को संबोधित करने के दौरान ये संकेत दिया।

सीएम योगी ने रविवार को आजमगढ़ में आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के पक्ष में 2 चुनाव सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा में कहा आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने की प्रक्रिया के साथ जुड़ने का अवसर आपके पास आया है। चूकिएगा मत। आजमगढ़ को आतंकगढ़ मन बनने दीजिएगा। ईश्वर ने आपको अवसर दिया है।

Also Read: UP में आबादी के हिसाब से खुलेंगे CHC-PHC, स्वास्थ्य केंद्रों की सुविधाओं में किया जाएगा इजाफा

सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तो आजमगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की रीढ़ बनने वाला है। यह केवल आवागमन का माध्यम नहीं है, बल्कि यहां के विकास की धुरी बनने वाला है। आजमगढ़ में एयरपोर्ट नहीं था, हम लोगों ने एयरपोर्ट दिया है। यहां महाराजा सुहेलदेव जी के नाम पर विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है, जिसका शिलान्यास गृह मंत्री अमित शाह ने किया था। विश्वविद्यालय बनने से विकास की ढेर सारी संभावनाएं सृजित होंगी।

उन्होंने आजमगढ़ के चक्रपानपुर व बिलरियागंज क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यहां की राष्ट्रवादी जनता सुशासन व विकास पर अपने विश्वास की मुहर लगाते हुए दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को भारी मतों से विजयी बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां से निरहुआ जीतेगा तो आजमगढ़ का भी विकास होगा हमने गोरखपुर से सीट छोड़ी तो एक कलाकार को चुनाव लड़वाया। वह जीते भी और गोरखपुर का विकास भी हुआ। निरहुआ जीतेगा तो यहां का भी विकास होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )