उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) जनपद में सोमवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में पांच साधु घायल हो गए। साधुओं के साथ हुई इस दुर्घटना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए सीनियर अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है।
यह घटना आगरा लखनऊ एक्सप्रेस थाना तालग्राम की है। राजस्थान से कन्नौज गंगा स्नान करने जा रहे साधु-संतों की कार का टायर फट गया, जिसकी वजह से कार अमोलर अंडरपास पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 7 साधु घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती किया गया है। 2 साधुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Also Read: UP में टॉप-20 यूरिया खरीददारों की हर महीने होगी जांच, योगी सरकार ने जारी किया आदेश
घायलों में 4 साधू बेला बंसई और श्यामदास, रामू चमनदास राजस्थान अजमेर किशनगढ़ के हैं। अमोलर के चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह और यूपीडा की मदद से घायलों को मेडिकल कालेज तिर्वा भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )