उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को यानी आज लखनऊ में अफसरों संग हाईलेवल मीटिंग की। इस दौरान परिवारों को जारी की जा रही फैमिली आईडी (Family ID) प्रक्रिया की समीक्षा हुई। सीएम योगी ने कहा कि फैमिली आईडी प्रदेश के सभी परिवारों के लिए है। उन्होंने 25 करोड़ जनता को इसका लाभ सभी परिवारों को उपलब्ध कराए जाने के संबंध में निर्देश भी दिए।
सीएम योगी ने बैठक में दिए ये निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि हर परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने व प्रत्येक परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार-सेवायोजन से जोड़ने के संकल्प के क्रम में प्रदेश में परिवार आईडी जारी की जा रही है। वर्तमान में यूपी में रह रहे करीब 3.60 करोड़ परिवार के 15.07 करोड़ लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ पा रहे हैं। इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आईडी है, जबकि 01 लाख से अधिक गैर राशन कार्ड धारकों को फैमिली आईडी जारी की जा चुकी है।
Also Read: सीएम योगी का निर्देश- आमजन की पीड़ा सुनें और समय से निस्तारण करें
- सीएम योगी ने कहा कि ऐसे परिवार जो कि राशन कार्ड धारक नहीं है। उनके लिए https://familyid.gov.in पर पंजीयन कर परिवार आईडी प्राप्त करने की व्यवस्था है। इस योजना का आधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रदेश का कोई भी परिवार इससे वंचित न रहे।
- परिवार आईडी का लाभ यूपी की 25 करोड़ जनता को मिलना चाहिए। इसके माध्यम से प्राप्त एकीकृत डेटाबेसके आधार पर रोजगार से वंचित परिवारों को चिन्हित कर उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया कराए जा सकेंगे।
- केंद्र व राज्य सरकार संचालित 76 योजनाओं/सेवाओं को फैमिली आईडी से लिंक किया जा चुका है। सभी लाभार्थी योजनाओं को परिवार आईडी से लिंक किया जाए। केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित सभी योजनाओं का डेटा बेस लेकर उसे परिवार कल्याण पास बुक और फैमिली आईडी से जोड़ा जाना चाहिए।
- सभी लाभार्थीपरक (डीबीटी) योजनाओं व सेवाओं के ऑनलाइन आवेदन में आधार आवेदन व आधार वेरिफेकेशन अनिवार्य किया जाए। इससे फैमिली आईडी का कवरेज बढ़ाने में मदद मिलेगी।
- आईटीआई, पॉलिटेक्निक और दूसरे उच्च शिक्षण संस्थानों में नए प्रवेश के समय आधार ऑथेंटिकेशन कराएं, इसके बाद परिवार आईडी से लिंक किया जाए।
- जाति व आय प्रमाण पत्र जारी करने में किसी तरह की देरी न हो और इस प्रोसेस को और सरल बनाया जाए।