यूपी पुलिस को मिले 299 नए दारोगा, CM योगी ने दी शुभकामनाएं, कहा- अपराधों का त्वरित निवारण आपका दायित्व है

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद (Moradabad) पुलिस एकेडमी पहुंचे हैं. जहाँ उन्होंने पासिंग आउट परेड के बाद दारोगाओं को सम्मानित किया. मुरादाबाद में सीएम योगी के रास्ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. रविवार को सुबह 9:34 बजे मूंढापांडे हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री का विमान उतरा था. जिसके बाद वो सीधे पुलिस एकेडमी गये थे.


सीएम ने दारोगाओं को दी शुभकामना

मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ आज अपने मुरादाबाद (Moradabad) दौरे पर हैं. जहां की पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड आयोजित हुई थी. मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु दारोगाओं की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया. दारोगा के इंडोर व आउट डोर प्रशिक्षण की विभिन्न विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 27 प्रशिक्षु दारोगाओं को सम्मानित करते हुए शुभकामना भी दीं.


Also Read : अमेठी: एक दिन के लिए छात्राएं बनीं कप्तान और कोतवाल, सुनी लोगों की फरियादें, कुछ ही घंटों में की ताबड़तोड़ कार्रवाई


इसके बाद सीएम ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, उत्तरप्रदेश बड़ा राज्य है. कानून व्यवस्था बनाए रखना चुनौती है. ढाई साल में प्रदेश सरकार ने बहुत कुछ करके दिखाया है. हाल ही में अयोध्या फैसले के बाद शांति व्यवस्था पुलिस के सहयोग से ही संभव हुई है. दारोगा आमजन के विश्वास पर यदि खरा उतरने का प्रयास करेंगे तो इससे यूपी का समग्र विकास होगा.


Also Read : यूपी: अब महिला सिपाहियों को पुलिस लाइन में ही मिलेंगे अत्याधुनिक 2 BHK फ्लैट, DGP आज करेंगे उद्घाटन


मुख्यमंत्री के दौरे के चलते आइजी रमित शर्मा, डीएम राकेश कुमार सिंह और एसएसपी अमित पाठक के अलावा एसपी सिटी अमित कुमार आनंद सुरक्षा व्यवस्था संभाले थे.


इतने दारोगा हुए पास

बता दें कि मुरादाबाद की डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में 302 दारोगा बीते 15 माह से प्रशिक्षरत हैं. प्रशिक्षणरत दारोगा में 281 प्रशिक्षु मृतक आश्रित हैं. शेष 21 प्रशिक्षु वर्ष 2011 बैच के दारोगा हैं. नवंबर माह में प्रशिक्षण सत्र पूरा होने के बाद आंतरिक व वाह्य प्रशिक्षण की परीक्षाएं आयोजित की गईं. इसमें 299 दारोगा सफल हुए. तीन प्रशिक्षु असफल घोषित हुए हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )