लखनऊ: सीएम योगी से मिले हेल्थ सिटी विस्तार के एमडी डॉ संदीप कपूर, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर हुई चर्चा

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से शनिवार को गोमती नगर स्थित हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ संदीप कपूर ( Dr Sandeep Kapoor Managing Director of Healthcity Vistaar Hospital) ने मुलाकात की. इस दौरान संदीप कपूर ने सीएम को सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल हेल्थ सिटी की ओपनिंग की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 300 बेड का अस्पताल होगा, जिसके नियमित संचालन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

डॉ संदीप कपूर ने बताया कि कि इस अस्पताल की विशेषता है कि यह चिकित्सकों द्वारा संचालित किया जायेगा, इसलिए मानवीय दृष्टिकोण को ऊपर रखते हुए अस्पताल की प्राथमिकता मरीज की परेशानी को हर संभव दूर करने की होगी.

हेल्थसिटी विस्तार हॉस्पिटल की प्रीओपनिंग में तीन दिन चली फ्री ओपीडी – Sehat  Times | सेहत टाइम्स

डॉ कपूर से मुलाकात की सीएम योगी के ऑफिस की तरफ से X पर जानकारी दी गई. जिसमें लिखा गया, “सीएम योगी ने हेल्थ सिटी विस्तार के मैनेजिंग डाइरेक्टर डॉ संदीप कपूर से उनके 300 बेड के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संबंध में चर्चा की. ये हॉस्पिटल इन्वेस्टर्स समिट का पहला हेल्थकेयर प्रोजेक्ट होगा. स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से उत्तर प्रदेश के लोगों को लाभ होगा.”

 

हेल्थ सिटी विस्तार सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मिलेंगी ये सुविधाएं 

Also Read: ‘सावन से पहले खुले में मांस की बिक्री न हुई बंद तो खुद सड़कों पर उतरेंगे’…देवरिया से BJP विधायक शलभ मणि त्रिपाठी की DM को चेतावनी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)