तालिबानी मानसिकता वालों को CM योगी का कड़ा संदेश- देश संविधान से चलेगा, शरिया से नहीं, कयामत तक पूरा नहीं होगा गजवा-ए-हिंद का सपना

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में सोमवार को दूसरे चरण के मतदान के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने तालिबानी मानसिकता वालों को कड़ा संदेश दिया है, जिसे कर्नाटक के हिजाब विवाद (Hijab Controversy) से भी जोड़कर देखा जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र संविधान से चलेगा न कि शरिया से। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर गैंगस्टर महिलाओं को परेशान करते हैं या अपराध करते हैं, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गजवा-ए-हिंद का सपना देखना छोड़ दें

दरअसल, सीएम योगी ने रविवार शाम को अपनी चुनावी सभाओं के दौरान धार्मिक कट्टरपंथियों को ‘गजवा-ए-हिंद के सपने देखने’ के बारे में चेतावनी दी और कहा कि तालिबान मानसिकता वाले लोगों को अपना सपना छोड़ देना चाहिए। भारत संविधान द्वारा चलाया जाएगा। हर संस्थान को अपना ड्रेस कोड तैयार करने का अधिकार है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर गैंगस्टर महिलाओं को परेशान करते हैं या अपराध करते हैं, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: UP Election 2022: सीएम योगी बोले- अखिलेश नहीं चाहते आजम खान जेल से बाहर आएं, ऐसा हुआ तो खतरे में पड़ जाएगी इनकी कुर्सी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब नए भारत में विकास सबका होगा लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं। सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है,नया भारत संविधान के अनुरूप चलेगा, शरीयत के अनुरूप नहीं। मैं स्पष्टता से कह सकता हूं कि गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा। व्यक्तिगत आस्था देश पर लागू नहीं हो सकती,मैं सभी को नहीं कह सकता कि भगवा धारण करें। गजवा-ए-हिन्द का सपना साकार नहीं होगा। व्यक्तिगत आस्था आपकी अपनी होगी।

सीएम योगी ने कहा कि देश संविधान से चलेगा शरीयत से नहीं। कयामत के दिन तक सपना साकार नहीं होगा। न्यू इंडिया तुष्टिकरण के लिए नहीं है। हिजाब के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की व्यवस्था संविधान के अनुरूप चलनी चाहिए, हमारी व्यक्तिगत आस्था और पसंद-नापसंद हम देश और संस्थाओं पर लागू नहीं कर सकते हैं। क्या मैं उत्तर प्रदेश में सभी कर्मचारियों या लोगों को बोल सकता हूं कि आप भी भगवा धारण करें। हर स्कूल में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )