दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिले CM योगी आदित्यनाथ, UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लखनऊ में 10-12 फरवरी, 2023 को होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit) पर चर्चा की।

बीजेपी के एक सूत्र ने बताया कि जैसे-जैसे शिखर सम्मेलन नजदीक आ रहा है, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ केंद्रीय नेतृत्व के साथ कई बैठकें हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया और अब तक की तैयारियों पर अपडेट साझा किया। इसके अलावा यूपी में चल रहे विकास कार्यों का अपडेट भी मुख्यमंत्री ने दिया है।

सूत्र ने कहा कि आदित्यनाथ और मोदी से उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव के बारे में बात की गई थी। वैश्विक शिखर सम्मेलन के लिए कुछ ही हफ्ते बचे हैं, उत्तर प्रदेश लगभग 7 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने में कामयाब रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के निवेश प्रस्तावों पर हाथ आजमाने के लिए राज्य के प्रतिनिधि भी विदेश यात्रा कर रहे हैं।

वहीं, पीएम मोदी से मुलाकात की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालाय ने ट्वीट कर लिखा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास, नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।’ इस दौरान सीएम और पीएम के बीच मुलाकात की दो तस्वीरें भी सीएमओ ने ट्वीट की।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )