CM योगी का पुलिस आला अफसरों को फरमान, अबसे 9 बजे दफ्तर पहुंचो नहीं तो कटेगा वेतन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अब सूबे के कामचोर अफसरों को किसी भी प्रकार की ढील देने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. इसके लिए उन्होंने ऐसे अफसरों पर शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है. सीएम के आदेशानुसार अब पुलिस आला अधिकारियों को सुबह 9 बजे अपने कार्यालय पहुंचना होगा. ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनका वेतन भी कटा जा सकता है.


योगी के फरमान के मुताबिक़, अब सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक अधिकारियों को अपने दफ्तर में बैठना होगा. इन दो घंटों के दौरान अधिकारी आम जनता की फरियाद को सुनेंगे. सीएम योगी ने कहा कि अगर कोई अधिकारी निर्देशों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम के निर्देश के मुताबिक़ अधिकारी तत्काल प्रभाव से इस आदेश का पालन करें और जनसुनवाई के लिए ज्यादा समय निकाल कर लोगों की समस्याओं को हल करें.


गौरतलब है कि राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती लगातार योगी आदित्यनाथ पर हमले बोल रही है. मायावती ने कई बार सीएम पर निशाना साधा. वहीं, अखिलेश यादव ने राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था. इस दौरान अखिलेश ने राज्यपाल से कहा था कि वो कानून व्यवस्था पर सरकार को जगाएं. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने राज्य में जंगलराज कायम होने का भी बयान दिया था. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है.


Also Read: सीएम योगी का फरमान- भ्रष्ट और बेईमान पुलिसकर्मियों की तैयार करो लिस्ट, अब जब्त होगी संपत्ति


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )