पश्चिम बंगाल में शहीद हुए प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जनपद के निवासी सीमा सुरक्षा बल के जवान शिव बहादुर सिंह (BSF Jawan Shiv Bahadur Singh) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने श्रद्धांजलि दी है। सीएम योगी ने शहीद जवान के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद शिव बहादुर सिंह के नाम पर करने की घोषणा की है।
परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा
सीएम योगी ने शुक्रवार को शहीद जवान शिव बहादुर सिंह के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी। बता दें कि प्रतापगढ़ के बड़नपुर निवासी 53 वर्षीय जवान शिव बहादुर सिंह की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी।
#UPCM @myogiadityanath ने पश्चिम बंगाल में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद प्रतापगढ़ निवासी सीमा सुरक्षा बल के जवान श्री शिव बहादुर सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री जी ने उनके परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 13, 2023
शिव बहादुर एएसआई के पद पर बटालियन 76 पश्चिम बंगाल के कुंजविहार में तैनात थे। बुधवार की सुबह पर वह ड्यूटी पर तैनात थे। तभी अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। इस दौरान साथी उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसकी जानकारी मिलने पर उनके भाई अरुण, भतीजा अंकित और बहनोई सुनील सिंह पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गए। इनके वहां पहुंचने के बाद शव शुक्रवार शाम दिल्ली होते हुए लखनऊ लाया गया। लखनऊ एयरपोर्ट से बीएसएफ कैंप ले जाया ग या। इसके बाद बीएसएफ के जवान शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए।
बांग्लादेश सीमा पर शहीद हुए जवान शिव बहादुर सिंह को देश सेवा की सीख अपने पिता से मिली थी। 1979 में वायुसेना से रिटायर होने के बाद पिता वंश बहादुर सिंह घर पर ही खुशहाल परिवार के साथ जीवन बिता रहे थे, लेकिन अचानक बेटे के शहीद होने की खबर ने उन्हें विचलित कर दिया।
वंश बहादुर के पांच बच्चों में सबसे बड़ी बेटी मिथलेश सिंह हैं। शिव बहादुर सिंह तीन बेटों में सबसे बड़े थे। वह 1989 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। वंश बहादुर के एक और बेटे विजय बहादुर का बेटा अमित भी सेना में है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































