बीते साढ़े सात साल में यूपी में मिलीं कितनी नौकरियां ?, सीएम योगी ने सदन में पेश किया आंकड़ा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विपक्षी सदस्यों पर तीखे हमले किए। उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा, “कल कांग्रेस की एक नेता संसद में फिलीस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं, जबकि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं।”

सीएम योगी ने विपक्षी सदस्यों से सरकार की नीतियों को समझने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। यदि विपक्षी सदस्य इन योजनाओं को समझकर अपने क्षेत्रों में लागू करेंगे, तो उनके क्षेत्र के नौजवानों का भला होगा। उन्होंने आगे कहा, “नहीं तो वही होगा जो कुंदरकी में हुआ है।”

Also Read: संभल में हिन्दू मारे गए, सैकड़ों परिवारों ने किया पलायन, अब 46 साल बाद दंगों की फाइल खोलेगी योगी सरकार

विपक्ष का काम सिर्फ नकारात्मक नहीं हो सकता
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हमें उत्तर प्रदेश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है। विपक्ष का काम हर समय बुराई करना नहीं हो सकता। अच्छा सोचिए, अच्छे कार्य की ओर बढ़िए, नकारात्मकता समस्याओं का समाधान नहीं हो सकती।” उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि सदन में तथ्यों के साथ मुद्दे रखें, जिससे उनके विचारों को सम्मान मिले।

Also Read: योगी सरकार ने सदन में पेश किया 17,865 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट

यूपी के नौजवानों की बढ़ी ख्याति
सीएम योगी ने बताया कि अब तक 5,600 से अधिक यूपी के नौजवान इजराइल में निर्माण कार्य कर रहे हैं। उन्हें वहां निःशुल्क आवास और भोजन के अलावा डेढ़ लाख रुपए अतिरिक्त मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इजराइल के राजदूत ने यूपी के नौजवानों की स्किल की सराहना की और उनके कौशल को वैश्विक मान्यता मिली है। योगी ने कहा कि ये नौजवान जब घर पैसा भेजते हैं, तो यह प्रदेश के विकास में योगदान करता है।

Also Read: हिंदू मोहल्ले से मुस्लिम जुलूस निकल सकता है तो मुस्लिम मोहल्ले से हिंदू शोभायात्रा क्यों नहींः योगी

प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए बताया कि 1947 में देश के स्वतंत्रता के बाद यूपी की प्रति व्यक्ति आय देश की औसत से अधिक थी, लेकिन 2017 में यह एक तिहाई रह गई थी। अब, उन्होंने दावा किया कि राज्य की प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने में सफलता प्राप्त की गई है और अगले पांच वर्षों में यूपी की प्रति व्यक्ति आय भारत की औसत से अधिक होगी।

Also Read: योगी ने सपा और विपक्ष को दिखाया आईना- 2012 से 2017 तक प्रदेश में 815 सांप्रदायिक दंगे और 192 लोगों की मौत हुई

नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने की प्रतिबद्धता
सीएम योगी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रदेश के नौजवानों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के स्किल डेवलपमेंट मिशन की सराहना करते हुए बताया कि 12 लाख से अधिक युवाओं को इस मिशन से जोड़ा गया है और 6 लाख से अधिक नौजवानों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार ग्लोबल मैपिंग के जरिए यूपी के नौजवानों के लिए नई नौकरियों के अवसर तलाश रही है।

Also Read: Mahakumbh 2025: विदेशी संतों को रास आ रही है योगी सरकार की दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ की व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की नीतियों में कोई भी नौजवान का भविष्य खराब नहीं होने दिया जाएगा और उनके हितों के प्रति सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Also Read: ‘फिलिस्तीन का झोला लिए घूम रहीं, यूपी वाले में इज़राइल में कमा रहे…योगी ने प्रियंका वाड्रा को खूब सुनाया

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )