उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार को यानी आज रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) पहुंच गए हैं। सीएम योगी यहां 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे हैं। यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही उन्होंने राम मंदिर में भी रामलला की आरती की।
सीएम योगी ने गर्भगृह में की रामलला की पूजा
दरअसल, आज मंगलवार होने की वजह से हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। ऐसे में सीएम योगी के पहुंचने के कार्यक्रम की वजह से भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं पहले से कर रखी थी। जगह-जगह बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को रोका गया, जिससे मुख्यमंत्री के आवागमन में कोई समस्या न हो पाए।
वहीं, हनुमानगढ़ी में पूजन-दर्शन के बाद सीएम योगी श्रीराम जन्मभूमि पहुंचे और गर्भगृह में रामलला की विधिवत पूजा और आरती की। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह इस साल का पहला अयोध्या दौरा है। इस दौरान वह अमानीगंज जलकल परिसर, पुलिस कंट्रोल रूम, लता मंगेशकर चौक से साथ ही नगर निगम की ओर से बनाए जा रहे निर्माणाधीन टेंट सिटी का भी निरीक्षण करेंगे।
इसके बाद वह आयुक्त कार्यालय में दोपहर 2 बजे से विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। यही नहीं, सीएम योगी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों और फिर संतों के साथ बैठक भी करेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )