उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की विधायक रागिनी सोनकर (MLA Ragini Sonkar) के आर्थिक मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘मैं आपकी पीड़ा समझ सकता हूं, क्योंकि आपके नेता कहते हैं कि भारत कभी विकसित नहीं बन सकता है, आप तो उनका अनुसरण करेंगी ही।
प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर योगी का जवाब
योगी ने सदन में कहा कि पिछले आठ वर्षों में उनकी सरकार ने 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि अकेले महाकुंभ का आयोजन प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान देगा।
विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रदेश को 1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा गया है और भारत 3 नहीं, बल्कि 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर है। आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और 2027 तक 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य हासिल कर लेगा।’
सरकार की आर्थिक नीतियों की समीक्षा
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विस्तृत आर्थिक सुधारों को अपनाया है। उन्होंने कहा कि 2017 में जब उनकी सरकार आई थी, तब प्रदेश की अर्थव्यवस्था 12 लाख करोड़ रुपये की थी, जो इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 27.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘दुनिया जब कोरोना महामारी के बाद आर्थिक मंदी से जूझ रही थी, तब भी उत्तर प्रदेश का ग्रोथ रेट देश में सबसे अच्छा रहा।’
कौन हैं रागिनी सोनकर?
डॉ. रागिनी सोनकर समाजवादी पार्टी की विधायक हैं और मछलीशहर से विधानसभा सदस्य चुनी गई हैं। वह सपा नेता कैलाश सोनकर की बेटी हैं। राजनीति में आने से पहले रागिनी एम्स में प्रैक्टिस कर रही थीं, लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़कर सियासत का रुख किया। विधायक बनने के बाद से ही वह विधानसभा में अपने क्षेत्र के मुद्दे मजबूती से उठाती रही हैं और उनके भाषण अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.