बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, CM योगी ने सभी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की समीक्षा की और सभी विभागों में रिक्त पदों पर यथाशीघ्र नियुक्ति करने के निर्देश दिए. खास तौर पर कर्मचारियों और अधिकारियों की पदोन्नति संबंधी काम 30 सितंबर तक निपटने के लिए कहा गया है. इसके अलावा मानव संपदा पोर्टल के जरिए कर्मचारियों को डिजिटल सुविधा देने को भी मुख्यमंत्री ने कहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आकांक्षात्मक विकास खंडों में तैनात सभी सीएम फेलो अच्छा कार्य कर रहे हैं. शासन के साथ जुड़कर आकांक्षात्मक विकासखंडों में कार्य करने का यह अवसर युवाओं को मूल्यवान अनुभव प्रदान करने वाला है. फेलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत शोधार्थियों को प्रदेश सरकार के साथ नीति, शासन, प्रबन्धन, कियान्वयन अनुश्रवण के कार्यों में सहभागिता का विशिष्ट अवसर प्राप्त हुआ है. इससे शोधार्थियों को विकास के विभिन्न क्षेत्रों को समझने तथा उनमें सहयोग करने का सुअवसर मिला है, जो उनके भविष्य निर्माण में भी सहायक है. सीएम फेलो की सेवावधि पूर्ण होने के बाद भविष्य में होने वाली शासकीय सेवाओं में इन युवाओं को वरीयता दी जाए. इन्हें आयु में छूट और अनुभव के लिए भारांक दिया जाना चाहिए. इस संबंध में सुस्पष्ट नीति तैयार करें.’

उन्होंने कहा कि ‘राज्य सरकार योग्य, नवाचारी और कर्मठ अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की नीति के साथ कार्य कर रही है. इसी भाव के साथ 06 वर्ष में वरिष्ठ पदों पर तैनाती की औसत अवधि में विस्तार हुआ है. 2012-17 तक जिलाधिकारी स्तर पर जहां औसतन 12 माह का कार्यकाल होता था, आज न्यूनतम 18 माह की अवधि मिल रही है. इसी प्रकार, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव पद पर 2012-17 के मध्य औसतन कार्यकाल 17 माह का हुआ करता था, आज औसतन 26 माह की अवधि मिल रही है. इससे अधिकारियों को कार्य करने के बेहतर अवसर मिल रहे हैं. उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का मौका भी मिल रहा है.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘समयबद्ध पदोन्नति शासकीय सेवा का अनिवार्य हिस्सा है. हर कर्मचारी को नियत समय पर इसका लाभ मिलना ही चाहिए. पदोन्नति की प्रक्रिया अनावश्यक लंबित न रखी जाए. इस वर्ष मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विभागाध्यक्ष स्तर पर की जाने वाली पदोन्नति की कार्यवाही प्रत्येक दशा में 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाए. उन्होंने कहा कि ‘कर्मचारियों के एसीआर को उनकी कार्यक्षमता/कार्यपद्धति से जोड़ा जाना चाहिए. इस संबंध में तकनीक की मदद से एक बेहतर कार्ययोजना तैयार करें.’

उन्होंने कहा कि ‘कर्मचारियों की नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश प्रबंधन, मेरिट बेस्ड ऑनलाइन ट्रांसफर, वेतन आहरण, सेवा पुस्तिका प्रबंधन और कार्यमुक्ति के लिए मानव संपदा पोर्टल के उपयोग किया जाना चाहिए. इस पोर्टल के अब तक के उपयोग से न केवल शासन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ी है, बल्कि कर्मचारियों को आसानी भी हुई है. बढ़ती आवश्यकताओं के दृष्टिगत इसे और प्रभावी बनाये जाने की आवश्यकता है.’

योगी ने कहा कि ‘कार्मिक विभाग के अंतर्गत पूर्व से स्थापित प्रशिक्षण समन्वय प्रकोष्ठ के कार्यों के साथ डिजिटल प्रशिक्षण का समन्वय करने तथा मानव सम्पदा पोर्टल एवं ई-अधियाचन सम्बन्धी परियोजनाओं को संचालित करने के लिए सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा एक नए अनुभाग “कार्मिक अनुभाग-5” का सृजन किया जाए. लोकतांत्रिक व्यवस्था में कर्मचारी संगठनों का पूरा सम्मान है. शासन स्तर के अधिकारियों से हर विभागाध्यक्ष तक कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों से संवाद बनाये रखें. उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं का प्राथमिकता के साथ यथोचित निस्तारण किया जाए.’

Also Read: CM योगी की मेहनत का असर: यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर बना मॉडल, दुनिया भर के निवेशक हुए कायल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )